Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कल तोडा जा सकता है मानव सेवा समिति का दफ्तर

Manav-Sewa-Samiti
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 फरीदाबाद 21 जुलाई। नगर निगम प्रशासन सोमवार को एक बार फिर ग्रीन बेल्ट से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करेगा। इस अभियान के अंतर्गत सैक्टर 9-10 की मार्केट में स्थित समाजसेवी संस्था मानव सेवा समिति के कार्यालय मानव भवन एवं वहीं पर स्थित बिजली निगम के शिकायत केंद्र को हटाया जाना है। रविवार को मानव सेवा समिति के सभी सदस्यों, महिला सेल व सेक्टर 7-10 मार्केट एसोसिएशन व रोटरी गल्ब ग्रेस व एनआईटी तथा भारत विकास परिषद संस्कार शाखा, आरडब्लूए सैक्टर-10, आर्य समाज सैक्टर-7 के पदाधिकारियों ने मानव भवन को तोड़ने के विरोध में सांकेतिक धरना प्रदर्शन करके नगर निगम द्वारा की जाने वाली की इस कार्रवाई का विरोध किया है और संकल्प लिया है कि वह किसी भी हालत में इस मानव भवन को नहीं तोड़ने देंगे। विरोध प्रदर्शन में समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, चैयरमेन अरूण बजाज, महिला सैल की चैयरमेन उषाकिरण शर्मा, मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा, संस्थापक अमर बंसल, चैयरमेन प्रोजेक्ट गोतम चौधरी, महासचिव सुरेन्द्र जग्गा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गोयनका, सैक्टर 7-10 मार्केट एसोसिएशन के प्रधान बासुदेव अरोड़ा व उनकी टीम, युवा समाजसेवी गोल्डी बरेजा, वाई के माहेश्वरी, पीपी पसरिजा, अरूण आहुजा, संदीप राठी, एमएम मोदी, जसवंत सिंह, बीएस मनचंदा, रघुवीर सिंह, ओपी परमार, तिलक राज शर्मा, बीके उप्पल, यशपाल भल्ला, महिला सदस्य राज राठी, कमला वर्मा, रमा सरना, सुष्मिता, संघमित्रा कौशिक, सरोज, सुमंत अदलखा आदि ने भाग लेकर  मानव सेवा समिति  को समर्थन प्रदान किया। विरोध प्रदर्शन के बाद मानव भवन के प्रांगण में व बाहर 11 फलदार व छायादार वृक्ष लगाए गए। विरोध प्रर्दशन सोमवार को भी जारी रहेगा जिसमे समिति के सभी सदस्य व सामाजिक संस्थाएं भाग लेंगी।

गौरतलब है कि मानव सेवा समिति का कार्यालय वर्ष 1997 से सैक्टर 10 की मार्केट में चल रहा है। इस कार्यालय के माध्यम से मानव सेवा समिति जनहित के तमाम कार्य कर रही है। बताया गया है कि जिस जगह पर मानव सेवा समिति का कार्यालय है, वह हाऊसिंग बोर्ड हरियाणा की जमीन है। मानव सेवा समिति इस जमीन पर अपने कार्यालय के माध्यम से चैरिटेबल अस्पताल, मानव सुपर 21 आईआईटी कोचिंग, लाईब्रेरी व चिकित्सा केंद्र का संचालन करती आ रही है। प्रतिदिन 40 के लगभग सीनियर सिटीजन यहां पर आकर के समाचार पत्र पढ़ते हैं और सेवा कार्य करते हैं। फरीदाबाद के कई बड़े उद्योगपति व समाजसेवी अपने निजी कोष से समाज हित में चल रहे इन सेवा कार्यों में तन-मन-धन से पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी अपने सांसद कोष से 11 लाख रूपए मानव भवन में चलाए जा रहे सेवा कार्यों के लिए प्रदान किए हैं। इस कार्यालय का उद्घाटन फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने वर्ष 1997 में जब वे हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री थे तब किया था। इसके अलावा 2001 में विधायक मूलचंद शर्मा ने भी नए पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया था। इन दोनों जनप्रतिनिधियों के उदघाटन करने के पत्थर मानव भवन पर लगे हुए हैं। उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री ने गत वर्ष मानव भवन में 11 पौधे लगाकर मानव भवन को हरित क्षेत्र में परिवर्तित किया था। आज इन पौधों ने वृक्षों का रूप ले लिया है।

मानव सेवा समिति के चेयरमैन अरूण बजाज का कहना है कि निगम अधिकारियों ने मौखिक रूप से उन्हें मानव सेवा समिति के कार्यालय तोड़े जाने की सूचना दी है। फिलहाल उन्हें नगर निगम की ओर से कोई नोटिस नहीं दिया गया है। उनका कहना है कि मानव सेवा समिति के पदाधिकारी अपने निजी कोष से लोगों के हित में इस कार्यालय के माध्यम से जनसेवा कर रहे हैं। उन्होंने इस बारे में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, उद्योग मंत्री विपुल गोयल एवं स्थानीय पार्षद धनेश अदलक्खा से मुलाकात कर इस कार्रवाई को रूकवाने की अपील की है। उनका कहना है कि मानव सेवा समिति का कार्यालय तोडऩे से उन गरीब तबके के लोगों का सबसे अधिक नुक्सान होगा, जिनके बच्चों को शिक्षा, मुफ्त चिकित्सा व इसी प्रकार की अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। निगम प्रशासन की इस कार्रवाई से उनका मनोबल भी टूट जाएगा। समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने फरीदाबाद के सभी जनप्रतिनिधियों व सभी समाजसेवियों व सामाजिक संस्थाओं से सोमवार को सुबह 9 बजे से आयोजित होने वाले धरना प्रर्दशन में भाग लेने और समिति के कार्यालय मानव भवन को बचाने में मानव सेवा समिति को पूर्ण सहयोग समर्थन देने की अपील की है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: