फरीदाबाद: क्राईम ब्रांच बदरपुर बार्डर की टीम ने ढाई साल की बच्ची की हत्या करने की धमकी देकर पैसे मांगने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दिशा निर्देश तथा डीसीपी क्राईम राजेश कुमार व एसीपी क्राईम अनिल के नेतृृत्व में कार्य करते हुए क्राईम ब्रांच बदरपुर बार्डर प्रभारी ब्रहम प्रकाश व उनकी टीम ने अपने विशेष सूत्रों से मिली सूचना के माध्यम से शिकायतकर्ता हिमांशु कादयान पुत्र रणबीर सिंह निवासी एनआईटी फरीदाबाद की ढाई साल की बच्ची की हत्या करने की धमकी देकर उससे 20 हजार रुपये की मांग करने वाले शातिर बदमाश को गिरफतार करने में सफलता हासिल की।
आरोपीः- बाबू उर्फ कैफ पुत्र मौ0 शाहिद निवासी आदर्श कालोनी एनएच-4 एनआईटी।
आरोपी महिला सैलून में कार्य करता हैं। बच्ची उसी के एरिया में पडने वाले प्ले स्कूल में पढने जाती है जिससे की आरोपी को बच्ची के बारे में पुरी जानकारी थी। अपने शौक पुरे करने के लिए बच्ची के माता-पिता से उनकी ढाई साल की बच्ची का मारने की धमकी दी और 20 हजार रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी को आज कोर्ट पेश कर जेल भेजा गया।
Post A Comment:
0 comments: