नई दिल्ली: हाल में मध्य प्रदेश में लगभग चार दर्जन कुत्तों का तबादला हुआ था जिस पर भाजपा ने मध्य प्रदेश सरकार पर तंज कसा था। अब एमपी में कुत्तों पर जमकर राजनीति हो रही है। अब मध्य प्रदेश के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए भाजपा की मानसिकता की तुलना कुत्तों से भी है और भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने वर्मा को जबाब देते हुए कहा कि हाँ हम कुत्ते हैं।
आपको बता दें कि जब कुत्तों का तबादला हुआ था तब विधायक शर्मा ने एक ट्वीट किया था और लिखा था कि हाय रे बेदर्दी कांग्रेस सरकार, कम से कम कुत्तों को तो छोड़ देते।
अब कांग्रेस के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि भाजपा की मानसिकता कुत्तों जैसी है तो भाजपा विधायक शर्मा ने कहा कि अगर सज्जन सिंह वर्मा हमें कुत्ता कह रहे हैं तो हम उन्हें कहना चाहते हैं कि हां हम कुत्ते हैं। हम मध्य प्रदेश की जनता के वफादार कुत्ते हैं। हम अपने लोगों और सुरक्षा बलों के लिए आवाज उठाते रहेंगे।
Rameshwar Sharma,BJP MLA: If Sajjan Singh Verma(Madhya Pradesh minister) is calling us dogs then I would like to tell him that yes we are dogs, we are faithful dogs of the people of Madhya Pradesh and we will keep raising our voices for our people and our security forces. pic.twitter.com/gq7GZRXNPJ— ANI (@ANI) July 15, 2019
Post A Comment:
0 comments: