फरीदाबाद: हरियाणा सरकार खनन माफियाओं पर लगाम नहीं लगा पा रही है जिस कारण खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। अरावली के कई खनन माफिया रात्रि भर अवैध खनन कर पत्थर एकत्रित करते हैं और सुबह उन पत्थरों को ठिकाने लगा देते हैं। ये कहना है बार एसोशिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के प्रधान एलएन पाराशर का जिन्होंने कहा कि शहर के भ्रष्ट अधिकारियों ने इन खनन माफियाओं को हरी झंडी दे रखी है इसलिए ये अरावली उजाड़ रहे हैं।
पाराशर ने कहा कि अब भी मैं अरावली पर दर्जनों जगहों पर अवैध खनन दिखा सकता हूँ। पाराशर ने कहा कि अनंगपुर के शमशान घाट के पास से हर रोज सुबह लगभग पांच बजे से 6 बजे तक कई डम्फर पत्थर ठिकाने तक पहुंचाए जाते हैं। ये पत्थर रात्रि में तोड़े जाते हैं और पांच बजे तक डम्फरों में भर लिया जाता है और दिन निकलने के पहले इन्हे ठिकाने लगा दिया जाता है।
पाराशर ने कहा कि इसी तरह से हर सुबह अरावली के कई जगहों से लगभग 50 डम्फर पत्थर ठिकाने लगाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि खनन माफिया और भ्रष्ट अधिकारी हर रोज कई-कई लाख रूपये अवैध खनन के माध्यम से कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के कुछ नेताओं का भी इन पर हाँथ है। उन्होंने कहा कि इन माफियाओं के नामों का खुलासा जल्द करूंगा और इन पर मामला दर्ज करवाऊंगा।
Post A Comment:
0 comments: