Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

गुरुकुल ने जीता प्री सुब्रतो फुटबाल टूर्नामेंट

Kurukshetra-Sport-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

कुरुक्षेत्र, 27 जुलाई राकेश शर्मा हरियाणा अब तक:  गुरुकुल कुरुक्षेत्र की फुटबाल टीम के खिलाडि़यों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्री सुब्रतो फुटबाल अंडर-14 टूर्नामेंट जीतकर पुनः अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। टूर्नामेंट के समापन समारोह में गुरुकुल के प्रधान कुलवन्त सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जबकि पंचकूला से विशेष रूप से पधारे कार्यक्रम अधिकारी मनोज मोदी जी ने अध्यक्षता की। वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक के नेतृत्व में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आई टीमों को पुरस्कार प्रदान किया गया। गुरुकुल की टीम की इस उपलब्धि पर जहाँ प्रधान कुलवन्त सैनी, निदेशक व प्राचार्य कर्नल अरुण दत्ता, सह प्राचार्य शमशेर सिंह ने फुटबाल कोच जतिन आर्य सहित समस्त टीम को बधाई दी। वहीं गुरुकुल के संरक्षक एवं गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत जी ने भी दूरभाष पर गुरुकुल परिवार को खिलाडि़यों की जीत पर शुभकामनाएं प्रेषित कर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर श्रीमती रीटा बठला, चन्द्रभान, प्यारेलाल, दिलबाग, मुख्य संरक्षक संजीव आर्य, डीपीई देवीदयाल, रिन्कू आर्य भी मौजूद रहे।

गुरुकुल के फुटबाल कोच जतिन आर्य ने बताया कि हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा 25 से 27 जुलाई 2019 तक प्री सुब्रतो फुटबाल अंडर-14 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन गुरुकुल परिसर में किया गया जिसमें हरियाणा के सभी जिलों की फुटबाल टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में आज सेमीफाइनल मैच रोहतक एवं गुरुकुल कुरुक्षेत्र के बीच खेला गया जिसमें गुरुकुल की टीम ने रोहतक को करारी शिकस्त देते हुए फाइनल में जगह पक्की की। फाइनल मैच गुरुकुल कुरुक्षेत्र तथा गुरुग्राम की टीम के बीच हुआ जिसमें गुरुकुल के खिलाडि़यों ने अपने चिर-परिचित अंदाज में खेलते हुए गुरुग्राम की टीम को भारी अन्तर से हराया। उन्होंने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रथम रही गुरुकुल कुरुक्षेत्र की टीम को 16 हजार द्वितीय रही गुरुग्राम की टीम को 12 हजार तथा तृतीय स्थान पर रही रोहतक की टीम को 8 हजार रूपये की नगद राशि प्रदान की गई।

गुरुकुल के प्रधान कुलवन्त सैनी ने कहा कि खेल शारीरिक ही नहीं मानसिक विकास भी करते हैं। एक अच्छा खिलाड़ी एक अच्छा नागरिक भी बनता है तथा जीवन में अनुशासन खेलों के माध्यम से ही आता है। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हार या जीत महत्त्वपूर्ण नहीं होती बल्कि खेलों में भाग लेना महत्त्वपूर्ण होता है। उन्हांेने टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर रही गुरुग्राम व तीसरे स्थान पर रही रोहतक की टीम को भी उम्दा खेल के लिए बधाई दी।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: