Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अश्लील हरकत और जान से मारने के मैजेस भेजने का आरोपी गिरफतार

Kurukshetra-Haryana-Crime-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा : जिला पुलिस कुरूक्षेत्र ने गलत, अश्लील और जान से मारने के मैजेस भेजने का आरोपी को किया गिरफतार। इस बारे मे जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र, श्री मति आस्था मोदी ने बताया कि थाना बाबैन पुलिस ने अश्लील हरकत और जान से मारने के मैजेस भेजने का आरोपी को गिरफतार करने मे सफलता हासिल की है। 

इस बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए श्री मति मोदी ने बताया कि 18 जुलाई 2019 केा कलाल माजरा वासी एक व्यक्ति ने थाना बाबैन मे पुलिस को दी अपनी शिकायत मे बताया था कि उसकी लडकी शादी शुदा है । जो दिसम्बर 2018 मे एक महिने का सिविल हस्पताल जगाधरी मे नर्सिग की ट्रेनिग लेने के लिए गई हुई थी। उस दौरान लवी ग्रेवाल वासी यमुनानगर ने उसकी लडकी का कही से मोबाईल नम्बर ले लिया था जो उसके मोबाईल फोन पर गलत मैसेज व अश्लील हरकते करता था, लेकिन उसकी लडकी ने कभी भी उसका जवाब नही दिया। जिसके सम्बन्ध मे उसकी लडकी ने एक शिकायत थाना छप्पर जिला यमुनानगर मे दी थी जिसमे उसने उसकी लडकी से माफी मांगते हुए  दोबारा ऐसी हरकत ना करने का कह कर मामला रफा दफा कर दिया था। उसके 15/20 दिनों बाद उसने दुबारा उसकी लडकी के मोबाईल फोन पर फर्जी आईडी बनाकर मैसेज करके परेशान करने लगा। 

जून 2019 मे उसके लडके अनिल कुमार के मोबाईल फोन की फेसबुक और ईस्टाग्राम की आईडी पर भी उसकी लडकी के बारे अश्लील मैसेज व जान से मारने के मैसेज भेजे। बाद मे उसके बच्चो ने सारी बात उसको बताई। जिसकी काॅल डिटेल निकलवा कर देखा तो उसने काफी सारे मैसेज उसके बच्चो को भेज रखे थे। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच महिला हवलदार बबली को दी गई । जिसने जांच को आगे बढाते हुए आरोपी पर दबाव बनाया जिसको गत दिवस आरोपी के पिता हरपाल सिहं ने आरोपी भुपिन्द्र सिहं उर्फ लुसी ग्रेवाल वासी राजधानी कालोनी तेजली रोड यमुनानगर को थाना बाबैन पेश कर दिया । जिसको गिरफतार करके माननीय अदालत मे पेश किया जिस पर माननीय अदालत ने आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: