नई दिल्ली: उसने वहाँ बाइक चुराई जहां सीसीटीवी कैमरा लगा था और बाइक चुराने के बाद वो कैमरे की तरफ ही देखता रहा और वो चाहता था कि पुलिस उसे जल्द पकड़ ले और जेल भेज दे और हुआ भी वही, वो पकड़ा गया और उसे जेल भेज दिया गया। उसने बाइक इसलिए चुराई थी कि वो जल्द जेल जा सके और चला भी गया लेकिन पुलिस उसके इस कारनामे से हैरान थी। पूंछतांछ के बाद उसने बताया कि इसके पहले जब मैं जेल गया तो मुझे वहाँ का खाना अच्छा लगा, जेल कई अच्छे दोस्त बन गए और जेल में मुझे कोई ताने नहीं मारता था जबकि जेल से छूटने के बाद घर में न अच्छा खाना मिलता था ऊपर से घर के लोग ताने मारते थे।
ये खबर चेन्नै की है जहाँ पुलिस ने एक व्यक्ति को बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा और पूंछतांछ में पुलिस भी हैरान हो गई। स्थानीय एसीपी पी असोकन ने मीडिया को बताया कि जेल से बाहर आने के बाद घर वाले उसकी देखभाल नहीं कर रहे थे। उसे भरपेट खाना भी नहीं मिल रहा था। वह जेल से बाहर आकर खुश नहीं था।
आरोपी ज्ञानप्रकाशम ने पुलिस को बताया कि जेल में बंद रहने के दौरान उसने अपनी लाइफ को बहुत एंजॉय किया। वहां जाकर उसे नए-नए दोस्त मिले। समय से सुबह नाश्ता, दोपहर और रात का खाना मिलता था। घर ने अच्छा खाना नहीं मिलता था। घर के लोग ताने मारते थे। उसे जेल के दोस्तों की याद आ रही थी और अच्छे खाने की याद आ रही थी इसलिए उसने जानबूझकर बाइक चुराई और फिर जेल पहुँच गया।
Post A Comment:
0 comments: