गुरुग्राम: क्राइम सोहना की टीम ने एक महिन्द्रा पिक अप और एक टाटा योधा गाड़ी से कुल 320 पेटी अवैध शराब बरामद की है। क्राइम ब्रांच सोहना के प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र रावल ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी की दो गाड़ियों में अवैध शराब तस्करी के लिए ले जायी जा रही है इस सूचना पर टीम ने सिलानी चौक पर नाकाबंदी की। थोड़ी देर बाद एक महिन्द्रा पिकअप आती दिखायी दी जिस को रोककर चेक किया तो उसमें 150 पेटी शराब थी।
इंस्पेक्टर रावल ने बताया कि वाहन का ड्राइवर राजू निवासी अलीगढ़ कोई पर्मिट व लाइसेन्स पेश नहीं कर सका दूसरी गाड़ी टाटा योधा को चेक करने पर उसमें 2 व्यक्ति होशियार व योगेश निवासी बुलन्दशहर 170 पेटी अवैध शराब लेकर जा रहे थे। दोनो के विरुद्ध अभियोग अंकित किया जाकर तफ़तीश जारी है।
Post A Comment:
0 comments: