चंडीगढ़, 15 जुलाई- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि चरखी दादरी में गत देर सायं आयोजित समारोह में कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश की 300 से अधिक नहरों की टेल तक पानी पहुंचाया है जिससे किसानों को काफी लाभ हुआ है।
मुख्यमंत्री ने पिछले करीब पौने पांच साल में किए गए विकास कार्यों व जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने घोषणा पत्र में लिखित वायदों को तो पूरा किया ही है, इसके अतिरिक्त घोषणा-पत्र से भी बढकऱ सरकार ने जनता के हित में काम किए हैं। प्रदेश में पढ़ी लिखी पंचायतों का चुना जाना, इसी प्रकार से 300 से अधिक नहरों की टेल तक पानी पहुंचाया, इनमें दादरी और भिवानी जिला की नहरें भी शामिल हैं, जहां पर पिछले तीस सालों से पानी की एक बूंद तक दिखाई नहीं देती थी। इसी प्रकार राष्ट्र स्तर पर चलाए गए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को हरियाणा ने सफल करके दिखाया। स्वच्छता में हरियाणा नंबर वन रहा। सरकार ने ऑनलाईन ट्रांसफर पॉलिसी लागू की। पारदर्शी आधार पर युवाओं को रोजगार दिया गया। आज हम यह कह सकते हैं कि 67 हजार युवकों ने अपनी योग्यता के आधार पर नौकरी ली है, जबकि पहले की सरकार योग्यता को दरकिनार कर अपने चहेतों को रोजगार दिया करती थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रोजाना 15-20 हजार किसान पंजीकरण करवा रहे हैं। किसानों के लिए पानी का प्रबंध करने की सरकार को पूरी चिंता है। एसवाईएल के मामले में हरियाणा सरकार ने फैसला सुप्रीम कोर्ट पर छोड़ दिया है। सांसद धर्मबीर सिंह को जल संबंधी मामलों में विशेषज्ञ बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लखवार, रेणूका डैम का कार्य चल रहा है। किशाऊ डैम के लिए प्रयास जारी हैं। इन तीनों बांधों में हरियाणा को दो साल बाद 47 प्रतिशत पानी मिलने की उम्मीद है। इसके लिए समझौते किए जा रहे हैं। सरकार के आह्वïान पर इस बार 50 हजार हेक्टेयर में किसानों ने धान की रोपाई नहीं की, इसके लिए किसान बधाई के पात्र हैं। उन्होंंने बताया कि 15 अगस्त के बाद प्रदेशभर में जनसमर्थन रथ यात्रा निकाली जाएगी।
कृषि मंत्री श्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि मौजूदा सरकार ने ही दादरी को जिले का दर्जा दिया। यहां नए उपमंडल और ब्लॉक बनाए। इसका एहसान मानते हुए दादरी की जनता ने भी भरपूर समर्थन लोकसभा चुनाव में दिया और दादरी की जनता मुख्यमंत्री को अपना मानती है और यहां के लोगों ने पार्टी के पक्ष में भारी मतदान किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों और श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करते हुए उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत किया है। आने वाले पांच साल के बाद 2024 में हरियाणा आर्थिक रूप से और संपन्न प्रदेश बनेगा।
सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिना कोई नया टैक्स लगाए हरियाणा के बजट में आश्चर्यजनक वृद्घि करवाई है। सरकार अपने प्लान बजट से भी अधिक राशि पेंशन व कल्याणकारी कार्यक्रमों पर खर्च कर रही है। विधायक श्री सुखविंद्र सिंह मांढ़ी ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का स्वागत किया।
Post A Comment:
0 comments: