नई दिल्ली: दिल्ली का बहुत नाम सुना था, कमाने चला आया। सोंचा दो वक्त की रोटी परिवार को मिल जाएगी लेकिन मेरी मासूम बच्ची को दरिंदे ने नोच लिया। कई दिन बाद आज पहली बार मेरी बच्ची बोली और सिर्फ पापा ही बोल पाई। ये कहना है उस पिता का जिसकी 6 साल की बच्ची के साथ मोहम्मद मन्ने ने द्वारका में हैवानियत की थी। बच्ची का सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने बच्ची के साथ दरिंदगी कर उसे झाड़ियों में फेंक दिया था। लहू लुहान मासूम बच्ची सरकते-सरकते रोड तक पहुँची थी और किसी ने बच्ची को देखकर पुलिस को सूचित किया था।
आरोपी मोहम्मद मन्ने गिरफ्तार किया जा चुका है। भी बच्ची का बयान लेने पहुंचीं थीं लेकिन बच्ची बोल नहीं पाई। बच्ची के पिता दो साल पहले दिल्ली आये थे और बेलदारी करते हैं। उनका कहना है कि चार बच्चे हैं और पीड़ित बच्ची दूसरे नंबर की है जो मंदिर में खेल रही थी तभी आरोपी मन्ने उसे टाफी दिलाने के बहाने ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर उस मासूम को झाड़ियों में फेंक दिया था।
दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल में बच्ची के परिजनों से मिले थे और 10 लाख रूपये के मुआब्जे का एलान किया। घटना से दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जय हिंद बेहद दुखी और खफा हैं। उनका कहना है कि रेप करने वालों के खिलाफ आंदोलन के बाद दोषियों के लिए फांसी का कानून बना है। मगर, यह कानून लागू नहीं हो पा रहा है। स्वाति का कहना है कि क्या दोबारा आंदोलन छेड़ना पड़ेगा, ताकि दोषियों को फांसी की सजा मिल सके। उन्होंने सवाल उठाया कि कब ऐसा सिस्टम बनेगा जिसमें 6 महीने में बच्चों के रेपिस्ट को फांसी हो? महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि पिछले साल 8 साल की एक बच्ची से रेप हुआ था और वह कानून को और सख्त बनाने के लिए 10 दिनों तक अनशन पर बैठी थीं।
DCW Chief @SwatiJaiHind met the 7-year-old rape victim at Safdarjung hospital today. She is in a very critical condition.— Suman Duhan (@Suman_Duhan) July 5, 2019
If anybody wants to support the girl, they may contact the Commission at 181 or email at livingpositive@gmail.com.@narendramodi @ArvindKejriwal pic.twitter.com/7oXdq0YJ6u
Post A Comment:
0 comments: