नई दिल्ली: पाकिस्तान से मोटा माल लेकर जम्मू कश्मीर के गरीबों को कुछ पैसे देकर उनसे सेना पर फेंकवाते हैं और उस पैसे से अपने बच्चों को विदेश में पढ़ाते हैं और खुद ऐश करते हैं। हाल में जब गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए थे तब खुलासा हुआ था कि लगभग दो सौ अलगाववादी नेता अपने बच्चों को विदेश में पढ़ाते हैं। अब जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी का एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह 'हम पाकिस्तानी हैं और पाकिस्तान हमारा है' कहते सुने जा रहे हैं। ये वीडियो कब का है ये पता नहीं चल सका है लेकिन वाइरल अब हो रहा है। देखें
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि चलिए आख़िरकार गिलानी और इसके सैकड़ों समर्थकों ने “हम पाकिस्तानी हैं” नारे लगाकर देश का काम आसान तो किया, अब बस @NarendraModi सरकार जल्द हमारी ख़ूबसूरत कश्मीर घाटी को गंदा करने वाले इन ‘पाकिस्तानियों’ को सरहद पार भिजवाने का प्रबंध कर दे तो चैन आ जाए।
चलिए आख़िरकार गिलानी और इसके सैकड़ों समर्थकों ने “हम पाकिस्तानी हैं” नारे लगाकर देश का काम आसान तो किया, अब बस @NarendraModi सरकार जल्द हमारी ख़ूबसूरत कश्मीर घाटी को गंदा करने वाले इन ‘पाकिस्तानियों’ को सरहद पार भिजवाने का प्रबंध कर दे तो चैन आ जाए 👍🇮🇳👍pic.twitter.com/J6p5XaPhhH— Samir Abbas (@TheSamirAbbas) July 9, 2019
Post A Comment:
0 comments: