Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

दिल्ली से अमृतसर जा रही बस में लगी आग, 2 यात्रियों की मौत कई घायल

Fire-in-Bus-Two-Dead
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा : नेशलन हाइवे पर स्थित पिपली के पास एक लग्जरी डबल डेकर बस में देर रात्रि अचानक आग लग गई । यह बस दिल्ली से अमृतसर जा रही थी। जैसे ही बस पिपली से तकरीबन 3 किलोमीटर पहुँची तो अज्ञात कारणों से जीटी रोड पर बने डिवाईडर से टकरा गई और पलक झपकते ही बस धू धू करके जलने लगी। तुरंत प्रभाव से फायर ब्रिगेड व नजदीक पुलिस थाने के इंचार्ज भी अपनी पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुँच गए। लेकिन  आग इतनी भयंकर थी फायर बिग्रेड की गाड़ियों के आने से पहले ही बस जल चुकी थी।  बस में एक महिला जिसका नाम गीता देवी बताया जा रहा है उम्र 75 वर्ष थी आग में झुलस जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई वही इसके अलावा एक सवारी  की मौत की भी पुष्टि हुई है। बस में सवार यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए बस के शीशे तोड़ कर अपनी जान बचाई जिस दौरान यात्री घायल भी हो गए। घायल यात्रियो को कुरुक्षेत्र लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल में यात्रियों को उपचार के लिए ले जाया गया वही कूछ यात्रियों को आंनद अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया जहाँ पर उन्हें प्रथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इस हादसे के कारण नेशनल हाईवे पर काफी देर तक जाम रहा  जिससे गाड़ियों की लंबी लंबी लाइन लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया।

यात्रीयो ने लगया बस चालक पर आरोप 
बस में सवार यात्री नरेंद्र गुप्ता सपुत्र बनवारी लाल ने पुलिस को अपनी F.I.R में बताया कि मेरी चाँदनी चौक दिल्ली में विनायक ज्वेलर्स की दुकान है दिनांक 12 जुलाई को मेरा परिवार और पंजाब के ईलावा काफी सवारियां थी । दिल्ली से गाड़ी नम्बर UP-17AI- 4406 बस में सवार होकर दिल्ली से अमृतसर की ओर चले थे। नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि बस चालक बस को काफी तेज ओर लापरवाही से चला रहा था चालक ने नशा भी किया हुआ था। तेज गति और रफ्तारी से बस को चलता हुआ प्रतापगढ मोड़ से आगे साँवला जीटी रोड नजदीक कोंगस्टोन रिसोर्ट से पहले पहुँचा तो बस चालक ने बस को जीटी रोड डिवाईडर से टकरा दिया और डिवाईडर से टकराने के बाद बस जीटी रोड पर ही पलट गई कुछ देर बाद ही बस में भंयकर आग लग गई आग को बुझाने का कोई भी यंत्र नही था इस आग की चपेट में मेरी माता गीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई व हरदीप सपुत्र मंजीत सिंह वासी जयसवाल नगर अमृतसर की भी शाहाबाद हॉस्पिटल में मौत हो गई। 

पुलिस ने दिखाई मुस्तेदी
पिपली थाना के इंचार्ज अजय कुमार ने बताया कि उन्हे जैसे ही बस में आग लगने की सूचना मिली तो पुलिस टीम नवनीत सिंह, नरेंद्र कुमार चालक सिपाही सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और बस में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड व राहगिरों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से हस्पताल में भिजवाया व मौके पर जली हुई महिला की लाश को एल.एन. जे.पी. हस्पताल कुरुक्षेत्र भिजवाया। अजय कुमार ने बताया F.I.R नंबर 0306 दर्ज है और धारा 279, 304- आ, 337 व 338 के तहत छानबीन की जा रही है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: