फरीदाबाद: साइबर अपराध शाखा में वांछित आरोपी संजय राय की मृत्यु के संबंध में फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि आरोपी रुपेश ने ही कल मृतक संजय रॉय को गिरफतार करवाया था जो दोनो इस केस मे वांछित थे । आपको पता तो चले कि साइबर अपराध शाखा की टीम ने दिनांक 9 जुलाई कोआरोपी विक्की को तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की थी। पूछताछ में आरोपी विक्की ने आरोपी मृतक संजय रॉय एवं आरोपी रूपेश का नाम उजागर किया था।
जिस पर साइबर अपराध शाखा ने मृतक आरोपी संजय एवं रूपेश को कल शाम दिनांक 14 जुलाई 2019 को एफ आई आर नंबर 361 थाना सूरजकुंड में पूछताछ हेतु गिरफ्तार किया था। साइबर अपराध शाखा की रेड के दौरान मकान मलिक की हाजरी मे आरोपी मृतक संजय के घर से ₹1,55000 व अन्य दस्तावेज बरामद किए गए थे जिसमें आरोपी मृतक संजय की पत्नी और मकान मालिक ने गवाह तौर पर हस्ताक्षर किए थे ।
गिरफ्तार मृतक आरोपी से जब अनुसंधान अधिकारी ने पूछताछ की तो मृतक आरोपी जमीन पर गिर पड़ा।अनुसंधान अधिकारी एवं मौजूद स्टाफ ने तुरंत प्रभाव से मृतक संजय को अपनी गाड़ी से हॉस्पिटल पहुंचाया।
जहां पर मृतक संजय को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। आरोपी मृतक संजय के शव को बादशाह खान हॉस्पिटल फरीदाबाद में पोस्टमार्टम हेतु रखा गया है। आरोपी मृतक संजय के पोस्टमार्टम हेतु डॉक्टरों की एक टीम गठित की गई है जो कि आरोपी पोस्टमार्टम करेगी। केस की जांच CJM (Chief Judicial magistrate) श्री संदीप चौहान कर रहे है। आरोपी मृतक संजय अन्य आरोपियों को फ्रॉड बैंक अकाउंट प्रोवाइड करने का काम करता था।
आपको बताते चलें कि अभी हाल ही में साइबर अपराध शाखा ने बंद बीमा पॉलिसी को दोबारा से चालू कराने के नाम पर ठगी करने वाले पाच आरोपियों 4 जुलाई को गिरफ्तार कर 19 लाख रुयये बरामद कर जेल भेजा गया था। जिन्होंने कई लोगों से लगभग 29 लाख रुपए की ठगी की थी। जिसमें साइबर अपराध शाखा लगभग 19 लाख रुपए रिकवर कर चुकी है। इसी केस में साइबर अपराध शाखा ने मृतक आरोपी संजय को गिरफ्तार किया था।
मृतक आरोपी संजय:-
1. संजय रॉय पुत्र अभिजीत रॉय निवासी मकान नंबर 481 सेक्टर 22 फरीदाबाद ,(पश्चिम बंगाल)
मृतक संजय रॉय के खिलफ निम्नलिखित केस है जिनमे पहले गिरफतार हो चुका है, आरोयी विक्की और रुपेश भी इन सभी केस मे शामिल है। :-
1. FIR No. 815/15 U/s 65,66 IT Act PS Ucha Aahar, Rai Barreli (UP).
2. FIR No. 07/16 U/s 420 IPC PS Rampur Sadar, Haridawar.
3. FIR No. 263/17 U/s 406,420 IPC PS Civil Line Rohtak.
4. FIR No. 361/19 U/s 406,419,420,467,468,471,120B,201 IPC PS Surajkund.
5. Dec-2015 PS Aligarh Gandhi Park UP.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस केस की न्यायिक जांच संदीप चौहान चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट करेंगे।
Post A Comment:
0 comments: