फरीदाबाद: तीन नंबर स्थित नहेरु कॉलोनी का रहने वाले मुकेश की एसजीएम नगर में ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल की छत पर ठेकेदार व स्कूल की लापरवाही के कारण एक जुलाई को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। सात दिन बीत जाने के बाद आज तक पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं मिला है और ना ही ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल व ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही हुई है।
पीड़िता की पत्नी का आरोप है कि उसका पति पेंटर का काम करता था। वह कुछ समय से एसजीएम नगर में ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल में काम कर रहा था। वह घर से 8 बजे काम पर ठेकेदार सलीम के साथ निकला था। वह हर रोज काम पर जाने के बाद बेटी का हालचाल लेने के लिए घर पर फ़ोन किया करता था। लेकिन एक जुलाई को काम पर जाने के बाद दोपहर तक कोई फोन नहीं आया तो मुकेश की पत्नी ने उसे फ़ोन किया तो पता चला की उसका पति दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है उसने बताया कि उसका पति हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया है। और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुकेश की पत्नी का आरोप है कि जब यह हादसा सुबह 9 बजे का था तो उन्हें सुचना क्यों नहीं दी गई।ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल संचालक व ठेकेदार ने उन्हें यह सूचना क्यों नहीं दी। उसने आरोप लगते हुए कहाकि स्कूल संचालक व ठेकेदार की लापरवाही के कारण मेरे पति मुकेश की मृत्यु हुई है। पीड़िता का कहना है कि जब स्कूल में पेंट हो रहा था तो उसके पति को स्कूल की छत पर झाड़ू लगाने के लिए क्यों भेजा था। पीड़िता का कहना है कि पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है और स्कूल मालिक व ठेकेदार को बचाने का प्रयास करने में लगी है।
Post A Comment:
0 comments: