फरीदाबाद: सी.आई.ए. ऊचां गाँव बल्लबगढ़ ने 307 के आरोपी को दबोचकर जेल भेज दिया है। आरोपी विनोद पुत्र वेद राम निवासी गाव चंदावली थाना सदर बललबगढ जिला फरीदाबाद का रहने वाला है।
अभियोग संख्या 362 दिनांक 2.07.19 अपराध 307 आई पी सी व 25.07.19 को मलेरना रोड बल्लबगढ से गिरफ्तार किया गया था जो दिनाक 10.07.19 को पेश अदालत किया गया था जिस को रिमांड हिरासत पुलिस पर लिया गया था जो आरोपी आज पेश अदालत है।
आरोपी ने दिनांक 02.07.19 को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सैकटर 2 फरीदाबाद में सुरेन्द्र पुत्र चनदरभान निवासी चदावली के ऊपर गोली जलाई थी वह गोली सुरेन्द्र को न लग कर नजदीक बैठी एक महिला अरसतून पत्नी जमील के पैर पर लगी थी, जिस पर मुकदमा नं० 362 , धारा 307 आई, पी,सी, व 25-54-59 शस्त्र अधिनियम थाना शहर बललबगढ मे दर्ज किया गया था।
आरोपी को मुकदमा उपरोक्त मैं गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य आरोपीयों को गिरफ्तार करने के भरसक कोशिश की जा रही है
रिकवरीः- एक डंडा, 1800 रुपये, वारदात मै ईसतमाल मोटरसाइकिल।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया की आज आरोपी को कोर्ट मे पेश कर जेल भेज दिया है।
Post A Comment:
0 comments: