Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कांग्रेसियों ने शिकायत देकर भाजपा सांसद के खिलाफ की मुकदमा दर्ज की मांग

Faridabad-Congress-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वायनाड के सांसद राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेसियों में जबरदस्त रोष व्याप्त है। इसी मुद्दे को लेकर सर्वप्रथम संयुक्त रुप से जिला फरीदाबाद कांग्रेस के सभी नेता मंगलवार को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव सुमित गौड़ के सेक्टर-10 स्थित कांग्रेस भवन पर एकत्रित हुए और वहां से थाना सैंट्रल पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इस अवसर पर मुख्य रुप से प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राधा नरुला, कांग्रेस ग्रीवेंस सैल के प्रदेश चेयरमैन डा. एस.एल. शर्मा, राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ के महासचिव व प्रवक्ता डा. धर्मदेव आर्य, प्रदेश महासचिव पं. राजेंद्र शर्मा, असंगठित कांग्रेस के चेयरमैन ज्ञानचंद आहुजा, पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बगगा प्रदेश सचिव सत्यवीर डागर, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, अनीशपाल, कांग्रेसी नेता एडवोकेट राजेश तेवतिया, जिला ब्राह्मण सभा से के.सी. शर्मा, शामलाल शर्मा आदि मौजूद थे।

 कांग्रेसियों ने संयुक्त रुप से कहा कि भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने गत 5-6 जुलाई को अपने एक बयान में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को नशे का आदि होने का आरोप लगाया है, जबकि यह आरोप पूर्णतय तथ्यहीन है। उनके इन वक्तव्यों से पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। कांग्रेसियों ने कहा कि गांधी परिवार ने देश की आजादी से लेकर देश के निर्माण में अपना अह्म योगदान दिया है और ऐसे परिवार के सदस्य के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करना पूरी तरह से निंदनीय है। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसे पद पर सुशोभित रहे है और मौजूदा समय में वायनाड से सांसद भी है, ऐसे में उनका यह बयान उनकी छोटी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि या तो भाजपा सांसद स्वामी इस मामले में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे अन्यथा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए नहीं तो कांग्रेस कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेंगे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: