नई दिल्ली: दिल्ली का एक और वीडियो वाइरल हुआ है जिसमे एक युवक एक हाँथ में गंडासा और दूसरे हाँथ में तलवार जैसे धारदार हथियार लेकर एक ढाबे पर तोड़फोड़ कर रहा है। वीडियो दिल्ली के वेलकम इलाके का बताया जा रहा है और तीन दिन पहले का है। वीडियो वाइरल होने के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपी सलमान की तलाश जारी है। फरार युवक का नाम सलमान है। लोग मीडिया को भी घेर रहे हैं। उनका कहना है कि आकाश विजवर्गीय का बैट दिख गया लेकिन सलमान की तलवार किसी को नहीं दिख रही है।
वीडियो में दिख रहा है कि उक्त व्यक्ति लोगों को डरा रहा है। वह ढाबों में तोड़फोड़ भी कर रहा है। पुलिस के मुताबिक यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने खुद आईपीसी की धारा 387, 452, 506, 427 और आर्म्स एक्ट के तहत वेलकम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने एक शख्स मारूफ़ को गिरफ्तार कर लिया है जबकि हंगामा कर रहे सलमान की तलाश जारी है।वेलकम (दिल्ली) इलाके में जेल से बाहर निकला मो० सलमान— कमल सोनी (@kamalsoni63) July 4, 2019
एक हाथ मे नंगी तलवार और दूसरे में गंडासा,@narendramodi जी,देखो
आप इन शान्तिदूतो पर ऐसे ही चुप रहो
नोबेल शान्ति पुरस्कार पक्का है
मिडिया के दलालो को सिर्फ हाथ में बैट दिखता है @AmitShah @ippatel pic.twitter.com/eu9HVcmVQj
फिर सहमी दिल्ली.. एक हाथ मे नंगी तलवार और दूसरे में गंडासा— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) July 4, 2019
वेलकम इलाके में जेल से बाहर निकला सलमान कुछ इस अंदाज में मिला दिल्ली वालों से.
@DelhiPolice @DCPNEastDelhi @CPDelhi @AmitShah @HMOIndia @AmitShahOffice @kishanreddybjp @nityanandraibjp @ArvindKejriwal @ManojTiwariMP pic.twitter.com/U99ZHUlQvS
Post A Comment:
0 comments: