नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने पोस्ट किया जिसके बाद तरह-तरह की बातें होने लगीं। दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो के बारे में जांच किया तो पाया कि रविवार रात्रि एक पार्किंग मुद्दे को लेकर दो समुदायों में झड़प के बाद मंदिर में तोड़फोड़ की गई है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक़ वीडियो पुरानी दिल्ली के हौज काजी क्षेत्र का है जहाँ एक पार्किंग मुद्दे को लेकर दो समुदायों में झड़प के बाद तनाव उत्पन्न हो गया, उसके बाद एक 100 साल पुराने मंदिर में तोड़फोड़ कर दी गई। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।This video will make you cry -— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) July 1, 2019
ये पाकिस्तान नहीं बल्कि दिल्ली के चावड़ी बाजार का हिन्दू मंदिर हैं
कल धर्म विशेष की भीड़ ने मंदिर में घुसकर इन मूर्तियों को तोड़ा हैं
बदमाशों या गुंडों ने नहीं, सैकड़ो लोकल लोगों की भीड़ ने, अपने धर्म के नारे लगाते हुए ये मंदिर तोड़ा डाला https://t.co/tUcHAfc30A pic.twitter.com/TjjHmDo7FS
पुलिस मामले की जांच कर रही है और क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अप्रिय घटना नहीं हो। इस बारे में और जानकारी का इंतजार है।
बस मुझे इतना बता दो कोई— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) July 1, 2019
अगर यही भीड़ जय श्री राम बोलती और हमला किसी मस्जिद पर हुआ होता
क्या तब भी ऐसा ही सन्नाटा होता?
- मीडिया में एक ख़बर तक नहीं
- बॉलीवुड का कोई रिएक्शन नहीं
- नेता, कोर्ट, इंटलेक्चुअल सब बिल्कुल चुप
हिन्दू होना गुनाह हैं क्या? https://t.co/JcmYStzmvH
Post A Comment:
0 comments: