फरीदाबाद: एक युवक पर धारदार हथियार से हमले के बाद कल लोगों ने प्रदर्शन किया था जिसके बाद डबुआ पुलिस ने कल रात्रि ही हमलावर गाजी खान और उसके गुर्गों को दबोच लिया है। डबुआ थाने के इंस्पेक्टर संदीप और उनकी टीम ने गैंग को दबोचा था। आज सुबह से ही लोग गाजी खान की तस्वीर देखना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर लोग जानना चाहते हैं कि ये गाजी खान कौन है और कैसा दिखता है। कई लोगों ने लिखा है कि गाजी खान की फोटो दिखाओ।
इसके पहले पोस्ट की गई खबर में गाजी खान के गुर्गे भी थे गाजी खान काली टी शर्ट में था और उस तस्वीर को देख लोगों ने कहा कि इस तस्वीर में गाजी खान कौन है। फरीदाबाद पुलिस ने अब कई और तस्वीर जारी की है जिसमे गाजी खान दिख रहा है। कल के हमले के बाद पुलिस ने गाजी खान और उसके गुर्गों के खिलाफ थाना डबुआ में मुकदमा नं. 302 धारा 148,149,365,323,324,307,506 आई.पी.सी के तहत दर्ज किया गया है।
Post A Comment:
0 comments: