Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

CIA-31, इंस्पेक्टर पाराशर का एक और बड़ा धमाका, 5 लाख के इनामी बदमाश शाहिद को दबोचा

CIA-Sector-31-Insp-Naveen-Parashar-Report
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

गुरुग्राम: ATM मशीन चोरी करने की वारदातें करने वाले 05 लाख रुपयों का ईनामी शातिर बदमाश शाहिद उर्फ आडवाणी  क्राइम ब्रांच सेक्टर 31 टीम नवीन पाराशर ने दबोच लिया है।  आरोपी शाहिद ATM मशीन साहित वाहन चोरी, घरों से चोरी, दुकानों से चोरी, लूट, हत्या, पुलिस के साथ झङप, गौकशी, अवैध हथियार व लङाई-झगङे की सैकड़ो वारदातों को अन्जाम देने का कर चुका है। 

निरीक्षक नवीन, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने दिनाँक 26.06.2019 को ATM मशीन चोरी सहित विभिन्न संगीन अपराधों की वारदातों को अन्जाम देने वाले 05 लाख रुपयों के ईनामी बदमाश शाहिद उर्फ अडवानी पुत्र जुम्मा निवासी गाँव खरखङी थाना तावङू, जिला नूहूं मेवात* को गिरफ्तार करके माननीय अदालत से 08 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया था।

  अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम के प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन पाराशर ने बताया कि उक्त आरोपी ने पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, उत्तर-प्रदेश, महाराष्ट्र आदि राज्यों के विभिन्न जिलों में ATM मशीन चोरी, चोरी, वाहन चोरी, हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, हथियार के बल पर लूट, अवैध हथियार, लड़ाई-झगड़े, मारपीट, पुलिस टीम के साथ झड़प जैसी संगीन सैकड़ो वारदातों को अन्जाम देने का खुलाशा किया है।*

 उक्त आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी और पुलिस पूछताछ में उक्त आरोपी ने बतलाया कि वह जब भी वारदात को अन्जाम देने गुरुग्राम या किसी अन्य राज्य में जाता था तो हर बार अपने साथ किसी नए साथी को लेकर आता था और किराए पर गाङी करके लाता था, किन्तु जिसकी भी गाड़ी किराए पर लाता था उसे यह पता होता था कि वह किसी आपराधिक कार्य के लिए उसकी गाड़ी लेकर जा रहा है, किन्तु गाड़ी के मालिक को अधिक रुपये लेकर उसकी गाड़ी को किराए ले आता था।*

▪उक्त बदमाश पहले *सुनसान ATM मशीनों व जिन मशीनों पर सुरक्षाकर्मी नही होते उनकी रैकी करता और उसके बाद उसके द्वारा किराए पर लाई गई गाड़ी से एक मजबूत पट्टा(स्पेशल ATM मशीन उखाड़ने के लिए तैयार किया गया रस्सा) से बांध देते थे व दूसरे सिरे से ATM मशीन को बांध देते थे और गाड़ी से झटका मारकर ATM मशीन को उखाड़कर उसी गाड़ी में ATM मशीन को रखके किसी सुनसान जगह पर जाकर अपने साथ रखा गया गैस कटर से काटकर पैसे निकाल लेता था* और मशीन को वही फेंककर भाग जाता था।

*▪ उक्त आरोपी ने पुलिस पूछताछ में यह भी बतलाया कि उसके द्वारा थाना तावङू के एरिया में लूट व हत्या की वारदातों को भी अन्जाम दिया था । इसने गांव सीलखो के एक युवक की हत्या की वारदात को अन्जाम दिया था। इस हत्या की वारदात के सम्बन्ध में उक्त आरोपी व उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ अभियोग अंकित किया गया था। इस हत्या के मामले को उक्त आरोपी ने पीङित पक्ष को मोटी रकम देकर इस हत्या के मामले का फैसला किया था।*

*▪ उक्त आरोपी से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि तावड़ू में दशहरे पर लगने वाले मेले में इसकी झड़प अन्य गिरोह के साथ हो गई थी, जिसमें इसके पेट मे गोली लगी थी। गोली लगने के बाद इसने अपना ईलाज सफदरजंग दिल्ली में करवाया और इसको शारारिक सम्बन्धी कई परेशानियां भी है। शारारिक रूप से पूर्ण रूप से फिट ना होने के बावजूद भी उक्त बदमाश विभिन्न प्रकार के अपराधों की वारदातों को लगातार अन्जाम देता रहा है।*

*▪उक्त आरोपी शादीशुदा है तथा इसके 01 लङका व 01 लङकी है इसके द्वारा विभीन्न आपराधों की 200 से भी अधिक वारदातों को अन्जाम दिया जा चुका है। हरियाणा पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी पर 05 लाख रुपयों का ईनाम घोषित किया हुआ था। उक्त आरोपी वर्ष 2016 के बाद वर्ष-2018 में अपराध शाखा बिलासपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा काबू करके गिरफ्तार किया गया था किन्तु वह पुलिस को चकमा देकर पुलिस हिरासत से भागने में कामयाब हो गया था।*

▪ उक्त आरोपी पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर है और आरोपी से गहनता से पूछताछ करते हुए उसके द्वारा अन्जाम दी गई विभिन्न अभियोगों में नियमानुसार गिरफ्तार करके उस अभियोग में बरामदगी की जा रही है। इनके साथ विभिन्न वारदातों में शामिल रहे अन्य साथी आरोपियों का भी पता किया जा रहा है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Gurugram News

Post A Comment:

0 comments: