नई दिल्ली: कई दिनों से सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वाइरल हो रहीं हैं जिनमे कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में मदरसे से काफी मात्रा में हथियार मिले हैं। इस बात की पड़ताल करने के बाद पता चला कि जो तस्वीरें वाइरल हो रहीं हैं वो सभी तस्वीरें इस मदरसे की नहीं हैं। यहाँ जो कुछ बरामद किया गया स्थानीय पुलिस का ये पोस्ट देखें
थाना शेरकोट @bijnorpolice द्वारा मदरसे में अवैध शस्त्रों की तस्करी करते 06 अभियुक्तगण 01 पिस्टल, 04 तमंचे व भारी मात्रा में कारतूसों सहित गिरफ्तार। #uppolice @Uppolice @adgzonebareilly @digmoradabad @News18India pic.twitter.com/WDj3kkBfIu— Bijnor Police (@bijnorpolice) July 11, 2019
चार दिन पहले स्थानीय सीओ कृपा शंकर कन्नौजिया ने भारी पुलिस फोर्स के साथ इस मदरसे में छापेमारी की कार्यवाही की थी जहां पर एक कमरे से एक डिब्बे से 6 गैरकानूनी तमंचे व कई जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वाइरल की जा रहीं हैं।
अब इतने हथियार रखने की इजाज़त तो इन मदरसों को मिलनी ही चाहिए, बेचारे "डरे हुए लोग" हैं! गौमाता की तस्करी, बाइक चोरी, बच्चियों के रेप और हत्या करने के लिए पब्लिक इनको पीट भी देती है! इन्हें मंदिर भी तोड़ना है, इंजीनियरों की बस को आग भी लगाना है..बिना हथियार के ये सब कैसे होगा? pic.twitter.com/c8D7O5P3OD— Meera Singh (@meeraremi11) July 15, 2019
मौके पर पहुंची पुलिस ने मदरसा संचालक मोहम्मद साजिद, कारी सिकंदर, कारी साबिर, जफर हज़रत अजीजुर्रहमान व उसके बेटे समेत छह लोगों को हिरासत में लिया गया। स्थानीय पुलिस अधिकारी की बाइट
— Bijnor Police (@bijnorpolice) July 11, 2019थाना शेरकोट @bijnorpolice द्वारा मदरसे में अवैध शस्त्रों की तस्करी करते 06 अभियुक्तगण की 01 पिस्टल, 04 तमंचे व भारी मात्रा में कारतूसों सहित गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिजनौर की बाइट। #uppolice @Uppolice @adgzonebareilly @digmoradabad @News18India pic.twitter.com/0x3zzgcc42
Post A Comment:
0 comments: