फरीदाबाद: बल्लबगह में टैगोर स्कूल के पास से एक बारदात की सूचना सूत्रों द्वारा मिल रही है जहाँ कुछ युवकों के बीच खूनी झड़प हुई है। सूत्रों की मानें तो किसी युवक पर चाकुओं से हमला किया गया है। हमले में घायल युवक को सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया है। ये झड़प क्यू और कैसे ही, वास्तविक जानकारी का इन्तजार है।
Post A Comment:
0 comments: