नई दिल्ली: भाजपा के सदस्य्ता अभियान की लांचिंग धमाकेदार हुई है। कांग्रेस में भूकंप सा मच गया है और कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेसी की सरकार हिलने लगी है। कर्नाटक में अब जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन सरकार गंभीर संकट में घिर गई है । प्रदेश के 14 जेडीएस-कांग्रेस विधायकों ने अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
कहा जा रहा है कि ये विधायक विधानसभा स्पीकर को इस्तीफा देने पहुंचे थे, लेकिन अध्यक्ष के न मिलने पर उनके सचिव को ही सौंप दिया। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी राज्य में सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसी बीच जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस आपात बैठक कर रही है और कांग्रेस की इमरजेंसी मीटिंग में गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, आनंद शर्मा, मल्लिकार्जुन खड़गे, मुकुल वासनिक, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पी चिदंबरम, दीपेंद्र हुड्डा शामिल हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसे भाजपा की साजिश बताया है।
Karnataka: Rebel Congress-JDS MLAs who had submitted their resignations to the Speaker of the Assembly, met Governor Vajubhai Vala at the Raj Bhavan in Bengaluru, today. pic.twitter.com/82KyeiZpJE— ANI (@ANI) July 6, 2019
Post A Comment:
0 comments: