नई दिल्ली: जिस आशंका थी वही हुआ और आज कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिर गई और भाजपा के तोड़फोड़?? विभाग को एक और बड़ी कामयाबी मिली और एक और तोड़ दिया और संभव है अब जल्द कर्नाटक में फिर भाजपा की सरकार बन जाये। मंगलवार शाम को विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पर वोटिंग में सत्ता पक्ष को महज 99 वोट मिले, जबकि बीजेपी के पक्ष में 105 वोट पड़े हैं। अब भाजपा के लिए सरकार बनाना आसान हो गया जबकि कांग्रेस और जेडीएस की सरकार सत्ता से बाहर हो गई है।
इससे पहले कुमारस्वामी ने विधानसभा में भावुक भाषण देते हुए कहा कि वह विश्वास मत प्रस्ताव के लिए तैयार हैं और खुशी से सीएम का पद छोड़ देंगे। सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि मैं राजनीति में नहीं आना चाहता था, लेकिन किस्मत मुझे यहां ले आई। उन्होंने कहा, 'मैं बेहद संवेदनशील और भावुक व्यक्ति हूं। मैंने जब अपने खिलाफ रिपोर्ट्स देखीं तो सोचा कि क्या मुझे इस सब के बाद भी सीएम पद पर बने रहना चाहिए। मैं बेहद आहत हूं और पद त्यागने के लिए तैयार हूं।
सोशल मीडिया पर मायावती सहित कई नेताओं के ट्वीट आये हैं। विश्वाश मत के समय सदन से बाहर रहे एक विधायक को मायावती ने निलंबित कर दिया है जबकि कांग्रेस के समर्थकों का कहना है कि भाजपा ने विधायकों को खरीदा है, तोड़फोड़ की है। वहीं भाजपा समर्थक जश्न मना रहे हैं। यदुरप्पा जल्द फिर सीएम की कुर्सी पर बैठ सकते हैं। तस्वीर में विक्ट्री देख सकते हैं आप। कहा जा रहा है कि विभाग के नजर अब मध्य प्रदेश पर टिक गई है।
Post A Comment:
0 comments: