Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा कांग्रेस को डुबो सकती है गुटबाजी, फरीदाबाद में 8 सीटें जीत सकती है BJP

Bad-News-For-Congress-in-Haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़: हरियाणा में दिन प्रतिदिन कांग्रेस का ग्राफ गिरता जा रहा है। एक साल पहले कांग्रेस का कद जहां था वो आज 75 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है और अगर कल विधानसभा चुनाव हो जायेंगे तो कांग्रेस दहाई का आंकड़ा शायद ही पार कर सके जबकि एक साल पहले चुनाव होते तो भाजपा का ये हाल होता लेकिन एक साल में भाजपा ने अपने कद में युद्द स्तर पर सुधार किया जबकि कांग्रेस के कई बड़े नेता मुख्यमंत्री बनने के चक्कर में आपस में ही तलवारें लेकर आज भी दौड़ रहे हैं। कांग्रेस हाईकमान हद से ज्यादा कमजोर है इसलिए हरियाणा के तलवारबाज नेताओं की तलवारें म्यान में नहीं रखवा पा रहा है और हाईकमान की कमजोरी का आलम ये है कि ऊपर का कोई नेता हरियाणा कांग्रेस के नेताओं के बारे में कुछ कहता है तो कुछ कांग्रेसी नेता ऊपर वाले नेताओं को तलवारें दिखा दांत पीसने लगते हैं।

हुड्डा, तंवर, कैप्टन अजय यादव, कुमारी शैलजा, किरण चौधरी, रणदीप सिंह सुरजेवाला जैसे कई नेता सीएम बनने का सपना देख रहे हैं जो अब शायद ही पूरा हो क्यू कि इन नेताओं की आपस की लड़ाई के कारण हरियाणा में कांग्रेस का भट्ठा बैठता चला जा रहा है।

ताजा जानकारी के मुताबिक़ पूर्व सीएम मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को उम्मीद है कि अगले एक सप्ताह में प्रदेश नेतृत्व पर फैसला हो जाएगा। हुड्डा की उम्मीद की वजह नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन से जुड़ी है। उनका मानना है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला होते ही हरियाणा की स्थिति साफ हो जाएगी। तब तक पार्टी नेता अपने-अपने ढंग से विधानसभा चुनाव की तैयारी करेंगे।
हुड्डा की ये उम्मीद पूरी होती है तो कांग्रेस की हालत में थोड़ा सुधार संभव है और अगर दो हफ्ते में कांग्रेस हाईकमान ने हरियाणा के बारे में कुछ न सोंचा तो कांग्रेस की हालत और खस्ता हो सकती है। फरीदाबाद के कांग्रेसी नेताओं के लिए बुरी खबर है। एक साल पहले तक कांग्रेस बल्लबगढ़, बड़खल, एनआईटी, होडल और पलवल में काफी मजबूत थी लेकिन अब सब कुछ बदल चुका है। भाजपा अच्छे और ईमानदार नेताओं को टिकट देगी तो फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में भाजपा कम से कम 8 सीटें जीत सकती है। तिगांव, बड़खल, एनआईटी, फरीदाबाद, बल्लबगढ़, पृथला, पलवल, होडल में भाजपा को विजय श्री मिल सकती है। इस बार फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में शायद ही इनेलो, बसपा जैसी पार्टियों का खाता खुले और कांग्रेस, इनेलो की यही हालत रही तो हथीन में भी कांटे की टक्कर हो सकती है।

जो लेख लिखा गया है वो हरियाणा अब तक ने अपने पाठकों के कहने से लिखा है। हमने लगभग 25 मिनट पहले अपने फेसबुक पेज पर एक सर्वे पोस्ट डाल अपने पाठकों से पूंछा कि लगभग तीन महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस कितनी सीटें जीत सकती है। 95 फीसदी लोगों ने लिखा है जीरो, एक दो फीसदी लोग 5-7 सीट बता रहे हैं। एक दो फीसदी लोग 50 सीट भी बता रहे हैं।

आंकड़ा लेख लगता है कि कांग्रेस की हालत बहुत खराब होने वाली है। आप हमारे पेज पर जाकर देख सकते हैं। ढाई लाख से ज्यादा फ़ॉलोअर्स हैं। पल भर में पोस्ट पर हजारों लोग आ जाते हैं और हमें पता चल जाता है कि जनता का क्या मूड है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: