Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

JP नड्डा का रोहतक में होगा भव्य स्वागत, CM मनोहर लाल भी रहेंगे मौजूद- ग्रोवर

BJP-Chief-Coming-Haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

अनूप कुमार सैनी: रोहतक, 26 जुलाई। भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोहतक आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में जिला के प्रमुख नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने स्वागत कार्यक्रम के लिए डयूटियां निर्धारित की और निर्देश जारी किए। 
              ग्रोवर ने कहा कि रोहद टोल प्लाजा से लेकर तिलियार पर्यटन केंद्र तक जगह-जगह भाजपा अध्यक्ष का फूल-मालाओं व गाजे-बाजे के साथ स्वागत होगा। उन्होंने कहा कि रोहतक के लोगों के लिए यह हर्ष का विषय है कि कार्यकारी अध्यक्ष दो दिन के प्रवास के लिए रोहतक आ रहे है।

          उन्होंने कहा कि रोहतक की जनता के स्नेह की वजह से ही पार्टी के शीर्ष नेता यहां बार-बार आते है। इससे पहले तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी दो दिन के प्रवास पर रोहतक आए थे और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी रोहतक में जनसभा को संबोधित कर चुके है। नड्डा 27 जुलाई को प्रात: 9:30 बजे रोहद टोल प्लाजा पर पहुंच जाएंगे और यहीं से उनके स्वागत का सिलसिला आरंभ होगा। 

       मंत्री ने कहा कि नड्डा के स्वागत के लिए टोल प्लाजा से लेकर तिलियार पर्यटन केंद्र तक लगभग एक दर्जन अलग-अलग स्थान निर्धारित किए गए हैं, जहां पर जिला के प्रमुख नेता कार्यकर्त्ताओं के साथ उनका स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि रोहद टोल प्लाजा पर सांपला नगरपालिका चेयरमैन सुधीर ओल्हाण व देवराज आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनका गर्म जोशी से स्वागत करेंगे।
       उन्होंने बताया कि इस्माईला मोड़ पर सतीश नांदल के नेतृत्व में स्वागत किया जाएगा। खरावड़ मोड़ पर हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन राम अवतार बाल्मीकि के नेतृत्व मेें, खरावड़ हनुमान मंदिर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता शमशेर खरकड़ा के नेतृत्व में, गांव खेड़ी साध में शहीद मनोज की प्रतिमा के समीप धर्मपाल मकडौली के नेतृत्व में, गांव खेड़ी साध के स्कूल के समीप सुखबीर चिंन्दौलिया के नेतृत्व में, आईएमटी पर जिला परिषद के चेयरमैन बलराज कुंडू के नेतृत्व में, इंडस पब्लिक स्कूल के समीप सौरभ व फरमाना व महंत सतीश दास के नेतृत्व में, सितारा गार्डन पर चंचल नांदल व प्रेम हुड्डा के नेतृत्व में, मस्तनाथ शिक्षण संस्थाओं के समीप प्रबंधक कमेटी के नेतृत्व में और तिलियार पर्यटन केंद्र पर मेयर मनमोहन गोयल व रामकरण हुड्डा के नेतृत्व में सभी पार्षद व कार्यकर्त्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करेंगे।

       ग्रोवर ने कहा कि 27 जुलाई को स्वागत समारोह के बाद नड्डा नई अनाज मंडी में आयोजित शक्ति केंद्र प्रमुख व पालकों की बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे वापिस तिलियार पर्यटन केंद्र पर आ जाएंगे, जहां पर पार्टी के नेताओं व पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे।
       उन्होंने बताया कि 28 जुलाई को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जनता कॉलोनी स्थित मयूर पार्क में पौधारोपण करेंगे। इसके उपरांत वे पार्टी के वयोवद्ध नेता एवं पूर्व पार्षद जयकिशन शर्मा के घर पर जाकर उन्हें सम्मानित भी करेंगे। नड्डा इसके उपरांत प्रात: 11 बजे से लेकर 11:45 तक विश्व कर्मा स्कूल में कार्यकर्त्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे।
        उन्होंने कहा कि यहीं पर ही ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख लोग उनकी उपस्थिति में पार्टी में शामिल होंगे। दो दिवसीय इस कार्यक्रम के पहले दिन 27 जुलाई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी उपस्थित रहेंगे।
नहीं सहन होगा भ्रष्टाचार-ग्रोवर

बाद में मीडिया से बात करते हुए सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जायेगा। भ्रष्टाचार के मामलें में राज्य सरकार ने जीरो टोल रेंस की नीति अपनाई है। भ्रष्टाचार के संबंध में सरकार बड़े से बड़े व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करने में कोताई नहीं करेगी।
          एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की गलत नीतियों की वजह से नौजवान खेल व पढ़ाई से भटकर नशे की ओर चला गया था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस विषय पर चिंता करते हुए नौजवानों के उज्जवल भविष्य के लिए योजना तैयार की है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पांच राज्यों के साथ बैठक आयोजित करके इस सामाजिक बुराई को समाप्त करने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण रूप से पारदर्शी की गई है।
           भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय बंसल, जिला महामंत्री धर्मबीर शर्मा व सतीश आहूजा, मेयर मनमोहन गोयल, शमशेर खरकड़ा, जयकिशन शर्मा, चेयरमैन रामअवतार बाल्मीकि, राजू सहगल, रामकरण हुड्डा, सूरजमल किलोई, पूर्व विधायक सरिता नारायण, अशोक खुराना, सुरेश किराड़, पंकज छाबड़ा, पप्पन गुलिया, रामू, तरूण सन्नी शर्मा, ओम प्रकाश बागड़ी, राधेश्याम ढल, रेणू डाबला, सतीश नांदल, धर्मपाल मकडौली, पे्रम हुड्डा, सौरभ फरमाना, महंत सतीश आदि कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: