फरीदाबाद: देश में कुछ अच्छा नहीं हो रहा है। शायद कोई ताकत देश को कमजोर करना चाह रही है। आपसी भाईचारे की एक तरह से हत्या की जा रही है। हाल में पश्चिम बंगाल का एक वीडियो वाइरल हुआ था जिसमे एक मुस्लिम युवक नाम बदलकर एक मुस्लिम से ही जय श्री राम जबरन बोलवा कर उसका वीडियो वाइरल किया और उसने प्रयास किया कि हिन्दुओं को बदनाम किया जाए लेकिन उसकी पोल खुल गई और गिरफ्तार कर लिया गया।
अब दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले का एक वीडियो वाइरल हो रहा है। इस वीडियो के साथ लिखा गया है कि कल शाम को अटाली गांव फरीदाबाद में शांतिप्रिय मुस्लिम लोगो द्वारा मंदिर में कीर्तन कर रही महिलाओ पर पथराव। एक जागरूक महिला ने वीडियो बनाया जो की पूरे हिंदुस्तान में फेल चूका है। किसी न्यूज़ चॅनेल पे ये नहीं दिखाया जाएगा।
कल शाम को अटाली गांव फरीदाबाद में शांतिप्रिय मुस्लिम लोगो द्वारा मंदिर में कीर्तन कर रही महिलाओ पर पथराव। एक महिला ने वीडियो बनाया @ZeeNews pic.twitter.com/BV9ZXMNJtT— Gaurav Shandilya (@thegaurav10) January 9, 2017
अब इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। अगर ये वीडियो फरीदाबाद का है तो फरीदाबाद पुलिस को तुरंत ऐक्शन लेना चाहिए ताकि उस गांव में आपसी भाईचारे में दरार न पड़े और अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो उस पर कार्यवाही की जानी चाहिए। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख लोग नाराज हो रहे हैं। कुछ लोग इसे पुराना वीडियो बता रहे हैं जिनका कहना है कि इस वीडियो का अटाली की मंदिर से कोई लेना देना नहीं है। ये मंदिर नहीं मस्जिद है। वीडियो फेक है।
कल शाम को अटाली गांव फरीदाबाद में अशान्तिदूत, मुस्लिम लोगो द्वारा मंदिर में कीर्तन कर रही महिलाओ पर पथराव एक जागरूक महिला ने वीडियो बनाया जो की पूरे हिंदुस्तान में फेल चूका है किसी न्यूज़ चॅनेल पे ये नहीं दिखाया जाएगा @aajtak @ZeeNewsHindi @abpnewshindi @sudhirchaudhary @AmitShah pic.twitter.com/ZZTux4sbB4— vikram purohit (bhudev)💐 (@VikramAmli) July 6, 2019
Post A Comment:
0 comments: