Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अमिताभ बच्चन को फिर याद आईं रेखा

Amitabh-Rekha-LOVE
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: बॉलीवुड की सबसे चर्चित अधूरी प्रेम कहानियों में से एक है अमिताभ और रेखा की कहानी जो कभी परवान नहीं चढ़ सकी। समय समय पर अब भी इस अधूरी प्रेम कहानी के चर्चे होते रहते हैं। कहा जाता है कि रेखा अब भी अमिताभ के नाम का सिन्दूर लगाती हैं।  वैसे प्रेम तो अपने आप में पूर्ण है ..तो क्या हुआ जो कभी उस समाज की रस्मों- रिवाज के आगे झुकना पड़ जाता है।

इस प्रेम कहानी में रेखा का दिल तो जरूर टूटा लेकिन उन्होंने दुनिया के सामने इसका रोना-धोना करने की बजाय इस गम को हमेशा के लिए अपने सीने में दफन कर लिया। सोशल मीडिया पर आज फिर इस प्रेम कहानी के चर्चे चल रहे हैं। दरअसल अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट को रि-ट्वीट किया है। ट्वीट में लिखा है कि अपने दिल में तुम्हारे प्यार की दास्तान लिखी है, ना थोड़ी ना बहुत तमाम लिखी है !
कभी हमारे लिए भी दुआ कर लिया करो, क्योंकि हमने अपनी हर इक साँस तुम्हारे नाम लिखी है !! 💖
Love you Sirji 💞 @SrBachchan

ये ट्वीट रेखा की आईडी से किया गया है लेकिन ये आईडी अमिताभ के किसी फैन की है। रियल सीखा की नहीं है लेकिन अमिताभ ने अपनी आईडी से इसे रि-ट्वीट किया है और लिखा है जी याद किया। ट्विटरबाज इस ट्वीट पर सुबह-सुबह जवान हो गए हैं और खूब मजे ले रहे हैं। कुछ कमेंट्स


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: