नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो तेजी से वाइरल हो रहा है जिसमे बताया जा रहा है कि एक दलित युवक को कुछ मुस्लिम युवक इसलिए पीट रहे हैं क्यू कि एक दलित युवक की बहन से छेड़छाड़ कर रहे थे और उसका भाई विरोध करने लगा तो कई युवकों ने उसकी पिटाई कर दी। इस वीडियो के बारे में जांच पड़ताल करने पर पता चला कि ये वीडियो 21 जून 2019 का है। और वीडियो अमेठी के पास जायस जिले का है। वीडियो वायरल होने के बाद अमेठी पुलिस ने शनिवार (जुलाई 13, 2019) को एक बाइट जारी की। क्षेत्राधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की
#amethipolice सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही खबर अमेठी में एक हिन्दू(दलित)लड़की से छेड़छाड़ के बाद उसका विरोध करने आये भाई को पीटने के संबन्ध में सोशल मीडिया पर प्रसारित खबर के संबन्ध में क्षेत्राधिकारी तिलोई द्वारा दी गई बाइट@Uppolice @adgzonelucknow @digfaizabad @VashiAgniveer pic.twitter.com/yyLosQDXcq— AMETHI POLICE (@amethipolice) July 13, 2019
अमेठी पुलिस द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब तिलोई से वायरल हो रहे वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस घटना की पुष्टि की और कहा कि यह घटना उत्तर प्रदेश के जायस जिले में 21 जून, 2019 को हुई थी। इसमें दो समुदायों के बीच मारपीट हुई थी। जिसमें दूसरे समुदाय के लोगों ने शशांक पदम घूसर को बेरहमी से पीटा। शशांक के साथ-साथ उसके भाई और पत्नी को भी चोटें आई थी। उन्होंने कहा कि शशांक की पत्नी की शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ उसी दिन अपराध संख्या 136/19 के अंतर्गत आईपीसी की धारा-323, 354, 504, 506 और एससी/ एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
अमेठी में एक हिन्दू ( दलित ) लड़की से छेड़छाड़ के बाद उसका विरोध करनें आये भाई को पीटते हुए शांतिपूर्ण मुसलमान।इसको छापो सत्यहिन्दी में और करवाओ जांच।
— AVNIJESH (@Avnijesh) July 13, 2019
इस संबंध में दो आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है और बाकी लोगों के खिलाफ उच्च न्यायालय का अरेस्टिंग स्टे ऑर्डर है। उन्होंने कहा कि मामले की जाँच की जा रही है। जाँच में जो कुछ भी सामने निकलकर आएगा, उसके आधार पर उचित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को दंड दिया जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि दूसरे समुदाय के लोग शशांक की बहन के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे, जिसका विरोध करने पर उन लोगों ने शशांक पर हमला बोल दिया और बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी।
Post A Comment:
0 comments: