Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

उलटा पड़ने लगा विधायक की बेटी से शादी करने वाले अजितेश का दांव

Ajitesh-Bareli-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बरेली के विधायक राजेश मिश्रा को जमकर बदनाम किया गया लेकिन सिक्के का दूसरा पहलू सामने आते थी उनकी बेटी से शादी करने वाले अजितेश की अब जमकर फजीहत हो रही है। सोशल मीडिया पर अजितेश के एक से एक वीडियो और तस्वीरें वाइरक हो रहीं। किसी वीडियो में वो चिलम फूंकते दिख रहा है तो किसी तस्वीर में वो अन्य लड़कियों के साथ दिख रहा है।
दलित वो सिर्फ़ कैमरे पर है..नौटंकी के लिए। pic.twitter.com/048jWDYq1o — Bhaiyyaji (@bhaiyyajispeaks) July 14, 2019 कहा जा रहा है कि दलित अजितेश! जो मीडिया के अनुसार कमल पार्टी के विधायक के डर से दर-दर भटक रहा है, वो असल में कमल के फूल वाली गाड़ियों को क़दमों तले रखता है। जेब में पिस्टल रखता है..अव्वल दर्जे का नशेड़ी और अपराधी है..जाति क्षत्रिय बताया है। दलित वो सिर्फ़ कैमरे पर है..नौटंकी के लिए।
कहा जा रहा है कि विधायक राजेश मिश्रा की छबि खराब करने के लिए उसने बहुत बड़ी साजिश रची है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: