नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बरेली के विधायक राजेश मिश्रा को जमकर बदनाम किया गया लेकिन सिक्के का दूसरा पहलू सामने आते थी उनकी बेटी से शादी करने वाले अजितेश की अब जमकर फजीहत हो रही है। सोशल मीडिया पर अजितेश के एक से एक वीडियो और तस्वीरें वाइरक हो रहीं। किसी वीडियो में वो चिलम फूंकते दिख रहा है तो किसी तस्वीर में वो अन्य लड़कियों के साथ दिख रहा है।
दलित अजितेश! जो मीडिया के अनुसार कमल पार्टी के विधायक के डर से दर-दर भटक रहा है, वो असल में कमल के फूल वाली गाड़ियों को क़दमों तले रखता है। जेब में पिस्टल रखता है..अव्वल दर्जे का नशेड़ी और अपराधी है..जाति क्षत्रिय बताया है।
दलित वो सिर्फ़ कैमरे पर है..नौटंकी के लिए। pic.twitter.com/048jWDYq1o
— Bhaiyyaji (@bhaiyyajispeaks) July 14, 2019
कहा जा रहा है कि दलित अजितेश! जो मीडिया के अनुसार कमल पार्टी के विधायक के डर से दर-दर भटक रहा है, वो असल में कमल के फूल वाली गाड़ियों को क़दमों तले रखता है। जेब में पिस्टल रखता है..अव्वल दर्जे का नशेड़ी और अपराधी है..जाति क्षत्रिय बताया है। दलित वो सिर्फ़ कैमरे पर है..नौटंकी के लिए।
कहा जा रहा है कि विधायक राजेश मिश्रा की छबि खराब करने के लिए उसने बहुत बड़ी साजिश रची है।Pic 1 - 19 year old Rakhi dutta donated her Lever to her father to save his life— Squint Nayan🌈 (@squintneon) July 14, 2019
Pic 2 - 22 year old Sakshi Misra is naming, shaming and disgracing her father on national media over a 30 year old Jobless Nashedi
Guess who is Media's Hero pic.twitter.com/36CapPXcOt
Post A Comment:
0 comments: