रोहतक, 13 जुलाई। आप के प्रदेशाध्यक्ष पंड़ित नवीन जयहिन्द ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए घोषणा की है कि आम आदमी पार्टी भाजपा के खिलाफ बीजेपी की पोल-खोल और हल्ला बोल अभियान चलाएगी। उनका कहना था कि बीजेपी ने 5 साल में जो कांड किए हैं, वो लोगों तक लेकर जाएंगे। वे आम आदमी पार्टी हरियाणा की शनिवार को रोहतक जिला कार्यालय में प्रदेश स्तरीय मीटिंग के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में जो झूठे वायदे करके सत्ता में आई थी। चाहे वो 5 लाख रोजगार की हो, किसानों को उचित मुआवजे का वायदा हो, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने करने की बात हो, कानून- व्यवस्था की बात हो, हर मोर्चे पर खट्टर सरकार विफल रही है। आज प्रदेश में कानून व्यवस्था के नाम पर जंगलराज है। छोटी-छोटी बच्चियों के साथ रेप हो रहे हैं। महिलाएं-छात्राएं अपने घर से निकलने से डर रही है।
जयहिन्द ने कहा कि आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्त्ता भाजपा के एक हजार कार्यकर्त्ताओं के बराबर है। हमारे पास न धन है, न ही पर्याप्त संसाधन लेकिन आप कार्यकर्त्ता संघर्ष में विश्वास रखते हैं।
प्रदेशाध्यक्ष ने आगे बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली सरकार के काम और खट्टर सरकार के काण्ड जनता तक लेकर जाएंगे। हरियाणा में कांग्रेस का पहले ही बंटाधार हो चूका है और जल्द ही भाजपा में शामिल हो रही है। वहीं इनेलो पहले ही भाजपा में पूरी तरह से शामिल हो चुकी है। हरियाणा में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के लड़ेगी।
राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने बताया कि पूरे देश में एकमात्र आम आदमी पार्टी ऐसी है, जो मुद्दों की राजनीति करती है, न कि जाति-धर्म की। उन्होंने कहा कि मानव संसाधन का पूर्ण विकास सिर्फ आम आदमी पार्टी किया है। चाहे वो जवान, किसान या आम आदमी की बात हो, किसान को 20 हजार प्रति एकड़ फसल खराब होने पर मुआवजा देना हो या शहीद जवान के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक मदद।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि विश्व स्तरीय सरकारी स्कूल, पूरे देश में माने जाने वाले मोहल्ला क्लिनिक, सस्ती बिजली, फ्री पानी ये सब ऐतिहासिक काम दिल्ली में हमारी पूर्ण सरकार न होते हुए किए हैं। हरियाणा में हम इससे 10 गुणा कम करेंगे। देश में शिक्षा पर बजट का साढ़े 27 प्रतिशत खर्च करते हैं जबकि केंद्र सरकार का बजट महज तीन प्रतिशत है।
इससे पूर्व आम आदमी पार्टी हरियाणा की शनिवार को रोहतक जिला कार्यालय में प्रदेश स्तरीय मीटिंग की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता हरियाणा सह-प्रभारी एवं सांसद सुशील गुप्ता व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने की। इस मीटिंग में राज्य कार्यकारिणी सदस्य, लोकसभा अध्यक्ष, लोकसभा संगठन मंत्री व जिला स्तर के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस मीटिंग में विधान सभा स्तर पर संगठन मजबूती पर व हर विधानसभा के स्थानीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
Post A Comment:
0 comments: