चंडीगढ़: लगभग तीन महीनें बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे और दो महीने के अंदर ही आचार संहिता लग सकती है लेकिन कांग्रेस का अब भी प्रदेश में वही हाल है जो 2014 के विधानसभा चुनावों के बाद था। अब भी पार्टी वहीं खड़ी है जिसका फायदा अब आम आदमी पार्टी उठाना चाहती है। आम आदमी पार्टी नवीन जयहिंद के नेतृत्व में प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ सकती है जिसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। पार्टी को लगता है कि हरियाणा में कांग्रेस की गुटबाजी और इनेलो में टूट-फूट का फायदा उठाया जा सकता है।
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कई ऐसे काम किये हैं जिसके बारे में हरियाणा सरकार सोंच तक नहीं सकती और पंडित नवीन जयहिंद दिल्ली के उन कामों की लिस्ट तैयार कर रहे हैं और उन कामों को हरियाणा की जनता के बीच ले जाएंगे। शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में दिल्ली में अच्छे काम हुए हैं जबकि हरियाणा में सिर्फ कागजों पर ऐसे काम हुए हैं। पीएम की आयुष्मान भारत योजना के बारे में हरियाणा के अधिकतर गरीब कुछ जानते हैं नहीं। सरकार सिर्फ कागजों पर बड़े बड़े दावे करती है। ये योजना हरियाणा, उत्तर प्रदेश, में लागू है लेकिन इन दोनों राज्यों के लोग दिल्ली में इलाज करवाने पहुँचते हैं।
दिल्ली सरकार की योजना शायद कुछ ख़ास ही है क्यू कि दिल्ली का कोई व्यक्ति इलाज के लिए शायद ही हरियाणा और उत्तर प्रदेश जाता है, जिससे संकेत मिलते हैं कि दिल्ली की स्वास्थ्य योजना अच्छी तरह काम कर रही है। शिक्षा के मामले में भी दिल्ली सरकार ने हरियाणा से बेहतर काम किया है और निजी स्कूलों की फीस पर लगाम लगाने के साथ साथ सरकारी स्कूलों की हालत दुरुश्त की है। इन्ही कामों को पंडित नवीन जयहिंद हरियाणा में भुनाना चाहते हैं। पंडित जयहिंद हरियाणा की जनता को बताएँगे कि दिल्ली में बिजली सस्ती हो सकती है, सरकारी अस्पतालों में अच्छी पढ़ाई हो सकती है, प्राइवेट स्कूल वालों से फीस वृद्धि वापस ली जा सकती है, अस्पतालों में इलाज की बेहतरीन व्यवस्था हो सकती है और किसानों को सबसे अधिक मुआवजा मिल सकता है तो यह सब हरियाणा में क्यों नहीं हो सकता।
आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी प्रदेश भर में चुनावी बिगुल बजा देगी लेकिन पार्टी के पास प्रदेश में कार्यकर्ताओं अभाव है और कई विधानसभा क्षेत्रों में न के बराबर कार्यकर्त्ता हैं। सूत्रों की मानें तो हर विधानसभा क्षेत्र के कुछ ऐसे नेताओं पर पार्टी की नजर है जो अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं जिनके पास काफी कार्यकर्ता हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी उन्हें टोपी पहना सकती है।
Post A Comment:
0 comments: