नई दिल्ली: लगभग तीन दिनों से मूसलाधार बारिश मुंबई में कहर मचा रही है। अब तक 22 से ज्यादा लोग जान गँवा चुके हैं जबकि स्कूल, कालेज बंद कर दिए गए हैं। मुंबई एयरपोर्ट तालाब बन गया है जिस कारण 54 फ्लाइट्स को मुंबई के आसपास के एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट कर दिया गया है।
#MumbaiRains : Waterlogged streets in King Circle area, following heavy rainfall. pic.twitter.com/RnlTFC7Wah— ANI (@ANI) July 2, 2019
सड़कें जलमग्न हैं जिस कारण सरकारी दफ्तरों में भी अवकाश घोषित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अब भी कई दिनों तक बारिश के अनुमान हैं। आपदा की इस स्थिति में प्रशासन हालात काबू में करने के लिए एक बार फिर जुट गया है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले 24 घंटे में कुछ जगहों पर भारी बारिश तो वहीं बाकी हिस्सों में रुक-रुककर बरसात होती रहेगी। कई जगह लोग फंसे हुए हैं जिन्हे निकालने के लिए नेवी का सहारा लिया गया है। कई इलाके कुछ इस तरह से जलमग्न हो गए हैं जहाँ का पास के क्षेत्र से ही संपर्क कट गया है क्यू कि सड़कों पर चार फ़ीट से ज्यादा पानी भर गया है और कोई भी वाहन सड़क से नहीं आ-जा सकता।
Mumbai: Indian Navy deploys various teams to provide assistance to rain hit and stranded people, in Kurla area following a request by BMC. About 1000 people have been shifted to safety with the help of NDRF, fire brigade, Naval teams as well as local volunteers. #MumbaiRains pic.twitter.com/udYAylTTx0— ANI (@ANI) July 2, 2019
Post A Comment:
0 comments: