नई दिल्ली: सत्ता में रहकर कुछ नेता कैसे-कैसे काण्ड करते हैं इसका उदाहरण आजम खान के कांडों से देखने को मिल रहा है। सपा सांसद पर लगभग 10 दिनों में एक दो नहीं 26 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने ये जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 23 एफआईआर पहले और तीन एफआईआर तो कल ही दर्ज की गई। सभी एफआईआर किसानों ने दर्ज करवाई है आजम खान ने जिनकी जमीन डरा धमका कर कब्जाया था। उन्होंने बताया कि किसानों को झूंठे केस में जेल भेजने की धमकी दी गई थी।
एसपी शर्मा ने बताया कि कुछ स्थानीय पुलिस अधिकारी भी आजम खान का साथ देते थे और उन पर भी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि किसानों ने आजम खान पर कई संगीन आरोप लगाए हैं और कई किसानों पर नशीले पदार्थों का आरोप लगा उन्हें जेल तक भिजवा दिया ताकि कोई किसान आवाज न उठा सके। कहा जा रहा है कि जब सपा सत्ता में थी तभी उन्होंने जौहर यूनिवर्सिटी बनाई थी और किसानों की जमीनों पर जबरन कब्ज़ा किया था।
इस मामले के बारे में आजम खान ने कहा है कि मुझे भूमाफिया घोषित कर दिया गया है और अब मेरा एनकाउंटर भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि मैंने किसी की जमीन पर कब्ज़ा नहीं किया है और कोर्ट में जाऊँगा।
Ajay Pal Sharma,SP Rampur: Till date 23 FIRs have been registered against SP MP Azam Khan in connection with land encroachment. As per the complaints filed by farmers police officials used to threaten them &grab the land illegally.A team has been formed to investigate the matter. pic.twitter.com/IRWHu1aBU6— ANI UP (@ANINewsUP) July 19, 2019
Post A Comment:
0 comments: