नई दिल्ली: राजधानी के आस-पास के कुछ फ़ार्म हाउसों में आये दिन रेव पार्टियों का भंडाफोड़ होता है। अब क्षिणी दिल्ली के महरौली में अवैध रूप से चल रही रेव पार्टी से पुलिस ने नाबालिगों समेत करीब 600 लोगों को हिरासत में लिया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक महरौली स्थित फार्म हाउस में देर रात अवैध रूप से रेव पार्टी चल रही थी। जहां सैकड़ों की संख्या में लड़के, लड़कियां और नाबालिग मौजूद थे।
पुलिस ने देर रात पार्टी में छापा मारते हुए फार्म हाउस से करीब 600 लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने मौके से डग्रस और दारू बरामद की है।
Just in: More than 600 men and women, including minors, were held from an illegal 'rave party' at a farmhouse in Mehrauli area of South Delhi during a midnight raid. Police recovered drugs and liquor from the venue, reports @saurabh3vedi— The Hindu - Delhi (@THNewDelhi) June 9, 2019
Post A Comment:
0 comments: