नई दिल्ली: लगातार दूसरी बार अपने दम पर भाजपा को पूर्ण बहुमत और एनडीए के अन्य घटक दलों को भी जिताने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अब पूरी दुनिया में डंका बजने लगा है। पीएम मोदी को दुनिया का सबसे ताकतवर नेता चुना गया है। ब्रिटिश हेराल्ड के रीडर्स पोल-2019 में मोदी ने दुनिया के अन्य ताकतवर नेताओं डोनाल्ड ट्रंप, व्लादिमीर पुतिन, शी जिनपिंग को मात दी।
पत्रिका ब्रिटिश हेराल्ड ने दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स को चुनने के लिए रीडर्स पोल करवाए। इसके नामांकन सूची में दुनिया की 25 हस्तियों को शामिल किया गया था। अंत में जज करने वाले पैनल ने सबसे ताकतवर शख्स के तमगे के लिए चार उम्मीदवारों -भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का नाम सामने रखा, जिनमें से सबको पछाड़ कर प्रधानमंत्री मोदी ने शीर्ष पर जगह बनाई। चयन प्रक्रिया का मूल्यांकन इन सभी आंकड़ों के व्यापक अध्ययन और रिसर्च पर आधारित था।PM Narendra Modi beat Russian President Vladimir Putin, Chinese President Xi Jinping and US President Donald Trump to emerge as the "World’s Most Powerful Person 2019"https://t.co/2z8aQD9m0I— TIMES NOW (@TimesNow) June 21, 2019
किसको कितने वोट
नेता फीसदी में
नरेंद्र मोदी 30.9 %
व्लादिमीर पुतिन 29.9 %
डोनाल्ट ट्रंप 21.9 %
शी जिनपिंग 18.1 %
Post A Comment:
0 comments: