चंडीगढ़: हरियाणा के अधिकारी अब भी एक फोन पर मेरा काम कर देते हैं क्यू कि उन्हें पता है कि प्रदेश में अब इनेलो की सरकार आने वाली है। प्रदेश के अधिकारी वर्तमान सीएम मनोहर लाल खट्टर की कोई बात नहीं मानते और मैंने उन्हें खटारा बोल कर क्या गलती कर दी। ये कहना है पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला का जो आज रेवाड़ी पहुंचे थे और कार्यकर्ता सम्मलेन को सम्बोधित किया।
ओपी चौटाला ने खट्टर सरकार को बहुत कमजोर बताया और कहा कि प्रदेश के अधिकारी उनकी एक भी बात नहीं मानते। उन्होंने कहा कि अगर कोई वाहन खराब हो जाता है तो उसे खटारा ही कहते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट जाएँ और धोखेबाज लोग अब पार्टी में नहीं बर्दश्त किये जाएंगे।
Post A Comment:
0 comments: