फरीदाबाद: एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बिजली-पानी की किल्लत चल रही है। पानी ओर बिजली के लिए लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। दिन भर लोग पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। रात्रि में भी लोग सोते नहीं हैं और पानी के जुआड़ में दूर-दूर तक चक्कर लगाते रहते हैं। बिजली की भी किल्लत चल रही है। दिन हो या रात्रि कई कई बार बिजली कट से लोग बेहाल हैं।
कांग्रेसी नेता मुनेश शर्मा का कहना है कि लोगों की परेशानी को देखते हुए उन्होंने आज एक्शन विजय डाका एसडीओ टेक सिंह नागर और जेई पचौरी से बात की तो आश्वासन मिला है कि परसों लाइन चेक करा कर देखेंगे। मुनेश शर्मा ने कहा कि आखिर परेशानी की घड़ी में जनता बिना पानी ओर बिजली के कैसे रहे। उनका कहना है कि लोग विधायक नागेंद्र भड़ाना के यहाँ कई चक्कर लगा चुके है लेकिन वो भी समस्या का कोई भी समाधान नहीं करवा पा रहे हैं। देखें वीडियो विधायक पर कैसे भड़क गई महिला
Post A Comment:
0 comments: