नई दिल्ली: देश में दरिंदगी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। कठुआ गैंगरेप में कल कई आरोपियों को सजा मिली तो अलीगढ़ में बच्ची के साथ हैवानियत के बाद वहां का माहौल अब भी खराब है। उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक और बड़ी खबर आ रही है जहाँ 12 साल की बच्ची के साथ दुष्मर्म के आरोप में एक मदरसे के टीचर को गिरफ्तार किया गया है।
मेरठ के थाना सरुरपुर के गांव खेड़ी कला में एक मदरसा है। इस मदरसे में शाहिद नाम का युवक टीचर है। आरोप है कि शाहिद ने गांव की ही एक 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने बच्ची को धमकी दी कि अगर उसने ये घटना किसी को बताई तो उसको जान से मार दिया जाएगा। इस बारदात की जानकारी किसी तरह बच्ची के परिजनों को लगी तो उनके पैरों से जमीन खिसक गई और टीचर के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई। पुलिस ने टीचर शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है।
Meerut: A madrasa teacher has been arrested for allegedly raping a 12-year-old girl in Kheri Kalan village. pic.twitter.com/huvWFFOp9N— ANI UP (@ANINewsUP) June 10, 2019
Post A Comment:
0 comments: