Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पार्टी के लिए कार्यकर्ता प्रत्येक दिन एक घण्टा अवश्य निकाले : अशोक तंवर

congress-leader-ashok-tanwar-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 19 जून।  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा है कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के परिणामों से हताश होने की जरूरत नहीं है।  उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार हरियाणा प्रदेश में बनाएगी लेकिन इसके लिए जरूरी है कि हम सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता राहुल गांधी के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने का काम करें और यही हमारी मेहनत व संकल्प राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर सच्ची बधाई होगी।  अशोक तंवर आज यहां पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव सीकरी के वृद्ध आश्रम में राहुल गांधी के जन्म दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस मौके पर पूर्व मंत्री एसी चौधरी, फरीदाबाद प्रभारी मोहम्मद बिलाल, प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, प्रदेश सचिव सुमित गौड़,  ज्ञानचंद आहूजा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान अशोक तंवर ने राहुल गांधी के नाम का केक काटकर जहां सभी उपस्थित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया वही प्रदेश कांग्रेस की तरफ से जिले के पुराने एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।  

उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा की लोकसभा में सत्ताधारी दल ने जो कुछ भी गोलमाल किया उसका परिणाम प्रदेश की जनता आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को दे देगी।  तंवर ने कांग्रेसियों का आह्वान करते हुए कहा कि आज हम राहुल गांधी के जन्म दिवस पर यहां पर एकत्रित हुए हैं लेकिन मेरा यह मानना है कि आप यहां पर भाई सत्यवीर डागर के भंडारे का प्रसाद चखने के बाद यह शपथ ले कि आप घर घर जाकर राहुल गांधी के संदेश को आमजन तक पहुंचाने का काम करेंगे क्योंकि आज केवल राहुल गांधी एकमात्र ऐसे नेता है जो इस देश को एक सूत्र में पिरो कर विकास की राह पर ले जाने के लिए न केवल प्रयासरत हैं बल्कि आम जनता में जागृति पैदा करने के लिए दिन रात एक किए है। 

अशोक तंवर के अनुसार जब तक कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आप को राहुल गांधी नहीं समझेगा तब तक झूठ फरेब की राजनीति करने वाली भाजपा से छुटकारा पाना मुश्किल है। तंवर के अनुसार आज प्रत्येक कार्यकर्ता का यह दायित्व बनता है कि वह रोजाना दिन में 1 घंटा कम से कम पार्टी के लिए जरूर निकालें और इस दौरान सरकार की नाकामियों और कांग्रेस पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में प्रचार प्रसार करें इस मौके पर उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार होगी। इस  इस अवसर पर सत्यवीर डागर, सुनील सुखपाल मास्टर प्रदीप डागर चौबे खान डॉक्टर ओम प्रकाश राजेश तेवतिया गोलू सरपंच डॉक्टर साहिब निरंजन सरपंच बाबू बोहरा सिगराम का घर हंसराज नंबरदार गांव सिकरोना सुमित गौड़ सहित कांग्रेस के सैकड़ों गणमान्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: