फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर -56 ने एटीएम चोर गिरोह के फरार आरोपी को दबोच लिया है। वारदात में शामिल आरोपी के 3 साथी पहले ही दबोचे जा चुके हैं। पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दिशा निर्देश पर एवं राजेश कुमार पुलिस उपायुक्त अपराध के आदेश पर एवं अनिल कुमार सहायक पुलिस आयुक्त के नेत्रत्व में कार्य करते हुए प्रभारी क्राईम ब्रांच सै0 56 इंस्पेक्टर सेठी मलिक और उनकी टीम ने ATM चोर गिरोह के एक आरोपी शाहिद उर्फ़ आडवानी पुत्र जुम्मा निवासी गाँव खरकडी थाना तावडू जिला नुहं को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।
प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 ने बताया की आरोपी के अन्य तीन साथी पहले गिरफ्तार किये जा चुके थे जो आरोपियान ATM मशीन को उखाड़ कर ले जाने की वारदात को अन्जाम देते थे और फिर उसमे से पैसे निकाल कर ATM मशीन के पार्ट को सुनसान जगहों पर फेक देते थे।
आरोपी शाहिद उर्फ़ आडवानी को गिरफ्तार करके माननीय अदालत से पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया जिससे निम्नलिखित वारदात सुलझाई गयी है।
आरोपी से सुलझाई गयी वारदात :-
1. FIR NO. 15/19 U/S 392,397 IPC ,25-54-59 A.ACT PS छायसा फरीदाबाद।
2. FIR NO. 317/17 U/S 365,395 IPC 25-54-59 A.ACT PS सेन्ट्रल फरीदाबाद।
3. FIR NO. 14/19 U/S 379 IPC PS छायसा फरीदाबाद।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी से 20000 रूपये नगद , एक देशी कट्टा ,एक खाली खोल वा ATM मशीन के कटे हुए पार्ट बरामद किए गए हैं,,,,,,, आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
Post A Comment:
0 comments: