गुरुग्राम: अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अवैध शराब से भरे 02 ट्रकों को पकड़ा है। पुलिस टीम द्वारा दोनों ट्रकों से कुल 870 (450+420) पेटियां अवैध शराब बरामद की गई है। कल दिनांक 11.06.2019 को अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपनी समझबुझ से द्वारिका रोङ हयातपुर चौक, गुरुग्राम के पास से अवैध शराब से भरे 02 ट्रकों को काबू करने में बङी सफलता हासिल की।
अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम के प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन पाराशर ने बताया कि काबू किए गए दोनों ट्रकों से कुल 870 (450+420) पेटियां अवैध शराब की बरामद की है, दोनों ट्रकों के चालक ट्रकों को छोङकर मौका से भागने में कामयाब हो गए। उन्होंने बताया कि उक्त ट्रकों से अवैध शराब बरामद होने पर थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में एक्साईज एक्ट की उचित धाराओं के तहत दोनों ट्रकों के खिलाफ अलग-अलग अभियोग अंकित किए गए तथा दोनों ट्रकों व अवैध शराब को पुलिस कब्जा में लिया गया।
इंस्पेक्टर पाराशर ने बताया कि ट्रकों के चालक व मालिकों के बारे में जानकारियां ली जा रही है, जिन्हें भी जल्दी ही काबू करके अभियोगों में नियमानुसार गिरफ्तार किया जाएगा। दोनों अभियोग अनुसंधानाधीन है।
Post A Comment:
0 comments: