फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 टीम इंस्पेक्टर विमल कुमार ने फरीदाबाद शहर में गाड़ियों की लूट करने के संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने एनआईटी एरिया के हार्डवेयर चौक से अपने साथी आरोपी के साथ मिलकर एक लाल कलर की ब्रेजा गाड़ी को उस समय लूट लिया जब ब्रेजा गाड़ी के अंदर गाड़ी का मालिक व उसका जानकार गाड़ी को साइड में लगाकर किसी का इंतजार कर रहे थे दोनो आरोपियों ने गाड़ी के मालिक व उसके दोस्त के साथ मारपीट कर गाड़ी को छीन लिया वह लेकर भाग गए इसकी तुरंत सूचना मिलते ही टीम विमल कुमार ने तुरंत प्रभाव से इस वारदात पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को लूट की गाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार शुधा आरोपी
1. सोहेल पुत्र आस मोहम्मद निवासी सिंगार थाना पुन्हाना जिला मेवात
2.साद मोहम्द पुत्र अहसान निवासी गांव बिसरू थाना पुन्हाना जिला मेवात
को मुकदमा नंबर 274 दिनांक 8.06 2019 धारा 379A IPC थाना कोतवाली फरीदाबाद
रिकवरी :- लूटी गई ब्रेजा गाड़ी को बरामद कर लिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: