नई दिल्ली: दिल्ली का एक और वीडियो वाइरल हुआ है जिसमे एसीपी केजी त्यागी पर भीड़ ने हमला कर दिया । एसीपी त्यागी ने भागकर किसी तरह से जान बचाई। ये हमला शालीमार बाग़ में हुआ जो कल रात्रि का ही बताया जा रहा है । ये हमला उस वीडियो की प्रतिक्रिया है जिसमे एक ऑटो ड्राइवर और उसके बेटे को पीटा गया था। सरोजनी नगर का ये वीडियो आज सुबह वाइरल हुआ था जिसमे ऑटो ड्राइवर पहले कृपाण से पुलिस पर हमला करता है बाद में कई पुलिसवाले आकर उसे और उसके बेटे को पीटते हैं। बताया जा रहा है कि उस पुलिसकर्मी के सिर में चोट लगी है जिस पर ड्राइवर ने पहले हमला किया था।
इसी मामले से नाराज सिक्ख समुदाय के लोगों ने कल बड़ा प्रदर्शन किया और एसीपी त्यागी पर हमला किया। कल रात्रि ही पहले वाले मामले में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था लेकिन देखें दूसरी वीडियो,
First sword is taken and then ACP KG Tyagi of @DelhiPolice escapes being lynched from the crowd. Don't make it a religion issue. And where does #GuruGranthSahib teach us to behave like this? Let law take its own course please #MukherjeeNagar pic.twitter.com/JEORNAYHVO— Kirandeep (@raydeep) June 17, 2019
Post A Comment:
0 comments: