फरीदाबाद: पहले अधिकतर बारिश के समय में लोगों के घरों में पानी घुसता था लेकिन हल हर एक मौसम में ऐसा हो रहा है। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 के लोग इस समस्या से बहुत दुखी हैं। कई घरों में सीवर का पानी घुस जाता है और उनका जीवन नरक से बदतर हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हम किसी शहर में नहीं, नरक में रहने पर मजबूर हैं।
एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए सीएम मनोहर लाल ने कम पैसे नहीं दिए लेकिन ये पैसे कहा गायब हो गए कोई नहीं जानता। वार्ड 9 ही नहीं कई अन्य कालोनियों में भी कुछ इसी तरह की समस्या है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमने पार्षद महेंद्र सरपंच और विधायक नगेन्द्र भड़ाना से कई बार इस समस्या से निजात दिलाने की बात की लेकिन अब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं करवाया गया। लोगों ने कहा की चुनावों में ऐसे नेताओं को सबक सिखाया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: