फरीदाबाद: शहर के वार्ड एक के झाड़सेंतली गांव ( एनआईटी 86 विधानसभा ) में आज स्थानीय पार्षद सपना डागर और भाजपा नेता मुकेश डागर ने ईद के शुरू अवसर पर स्थानीय लोगों को ओपन जिम का तोहफा दिया। मुकेश डागर ने बताया कि पार्षद कोटे से गाँव झाडसैंतली तीन ओपन जिम लगवाए जायेंगे।
उन्होंने बताया कि ओपन जिम की मशीनें गाँव झाडसैंतली सरकारी स्कूल, सै -59 पार्क व गाँव की फिरनी पर स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में लगवाईं जा रहीं हैं । इसी क्रम में पार्षद कोटे से 2 ओपन जिम राजीव कालोनी व 5 जिम सै-55 में लगवाएँ जाएँगें ।
Post A Comment:
0 comments: