फरीदाबाद: 17वीं लोकसभा के लिए 2019 के आम चुनाव में जिस तरह से पूरे देश में "मोदी सुनामी" आई और जनता ने बेशुमार प्यार दे कर प्रचंड बहुमत से दोबारा देश की बागडोर आदरणीय मोदी जी के हाथों में सौंपी है, उसके नतीजे पहले दिन से ही दिखने शुरू हो गए हैं...सरकार ने ये फैसला लिया है कि अब देश के सभी किसानों को 6000 रुपये सम्मान निधि दिया जाएगा...इससे हमारे अन्नदाता किसान सशक्त होंगे और कृषि उत्पाद बढ़ेगा जो देश की उन्नति में सहायक होगा...ये कहना है उद्योग मंत्री विपुल गोयल का...विपुल गोयल ने कहा कि जैसे "मोदी सुनामी" आई और आदरणीय मनोहर लाल खट्टर जी के नेतृत्व में हरियाणा की 10 में से 10 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने न सिर्फ विजय पताका फहराया बल्कि जीत का मार्जिन भी और दूसरे प्रदेशों के मुकाबले काफी बेहतर था...ये हमारे मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन का नतीजा है...ठीक उसी तरह से हरियाणा में भी आगामी विधानसभा चुनाव में "मनोहर सुनामी" आएगी और हरियाणा की 90 में से 85 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को फिर से सम्मानित मतदाताओं का आशिर्वाद प्राप्त होगा।
विपुल गोयल ने कहा कि आदरणीय मनोहर लाला जी ने जिस तरह से हरियाणा के समग्र विकास पर ज़ोर दिया है उसे सभी ने सराहा है...गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को चुनाव के लिए किसी खास तैयारी की ज़रूरत नहीं होती है बीजेपी का हर सिपाही हमेशा जनता के बीच रहता है...उन्होंने कहा कि बल्कि हमारे मतदाता ही हमारे मार्गदर्शक हैं, ऐसे में हमें किसी खास तैयारी की ज़रूरत नहीं पड़ती है...और माननीय मुख्यमंत्री जी की नीतियों और उनके नेतृत्व व कार्यशैली का ही नतीजा है कि चाहे स्थानीय निकाय के चुनाव हों, उप चुनाव हों, या फिर लोकसभा चुनाव, हर चुनाव में बीजेपी को जनता का ज़बरदस्त समर्थन और प्यार मिला है और आगे भी मिलता रहेगा...। गोयल ने कहा कि नए मंत्रिमंडल में हरियाणा के 3 मंत्रियों को जगह दी गई है उसका भी आने वाले विधानसभा चुनाव में अच्छा असर देखने को मिलेगा। विपुल गोयल ने कहा कि अगर हरियाणा के 25 साल का इतिहास उठा कर देखें तो जितना काम पौने 5 साल में हरियाणा की आदरणीय खट्टर जी की सरकार ने किया है वो पहले कभी नहीं हुआ है, इन बातों को हरियाणा की जनता भलीभांति जानती है और सराहना भी करती है।
Post A Comment:
0 comments: