फरीदाबाद: कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एंव पूर्व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा जी ने तिगांव कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास वर्मा एडवोकेट के घर पर जलपान किया । मुख्य रूप से विधायक ललित नागर , विधायक उदयभान , पूर्व विधायक रघुबीर तेवतिया, वरिष्ठ नेता लखन सिंगला, अजय राठौर , पूर्व डिप्टी मेयर मुकेश शर्मा , रणजीत दहिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता एंव ज़िला अध्यक्ष तरूण तेवतिया, पूर्व पार्षद योगेश ढीगडा, पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा , पूर्व डिप्टी मेयर राजेन्द्र भामला, सतवीर वर्मा नमबरदार , हरियाणा लीगल ईंचारज राजेश खटाना एडवोकेट , कांग्रेस नेता बिजेनदर पाल मावी, सूरज पाल भूरा , एन. एस. यू आई सचिव कृष्ण अतरी , तिगांव की समस्त मौजिज सरदारी ने धन्यवाद किया ।
हुडडा जी ने लोगों का आश्वस्त किया कि संघर्ष की शुरुआत हो चुकी है और तिगांव विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ हरियाणा में 70 से अधिक सीटें पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में जीतकर आएगी और उसके बाद सही मायनों तिगांव क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जाएगा। युवाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान किए जाएँगे ।
समाज के मौजिज लोगों एंव विकास वर्मा ने हुड्डा जी को शाल भेंट कर धन्यवाद किया ।
Post A Comment:
0 comments: