फरीदाबाद: हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या के दो आरोपियों के बारे में Additional DGP Law & Order हरियाणा , नवदीप सिंह विर्क ने बड़ा खुलासा किया है। विर्क के मुताबिक़ विकास पर सचिन खेड़ी और विकास भल्ला ने गोलियां चलाईं थीं और इस मामले में रोशनी और नरेश उर्फ़ चाँद को गिरफ्तार किया गया है। रोशनी कौशल की पत्नी है।
नरेश उर्फ़ चांद दमदमा गुड़गांव गुरुग्राम का रहने वाला है। और चांद ने ही विकास चौधरी की हत्या करने वाले आरोपी विकास उर्फ भल्ला निवासी धनवापुर गुरुग्राम और सचिन खेड़ी फरीदाबाद को हथियार मुहैया कराए थे।
बताया जा रहा है कि रोशनी के साथ विकास चौधरी का पैसों का लेनदेन था। जिसके चलते उन्होंने नौकर के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और फिर विकास चौधरी की हत्या करा दी। गोली चलाने वाले आरोपी सचिन , विकास भल्ला और उनके अन्य साथियों को पुलिस जल्दी गिरफ्तार करेगी । हत्या में इस्तेमाल की गई SX4 गाड़ी बरामद कर ली गई है।
#VikasChaudhary case update :— Navdeep Singh Virk IPS (@nsvirk) June 29, 2019
Murder conspiracy revealed
2 accused arrested
Details attached
@FBDPolice
@police_haryana
@cmohry pic.twitter.com/nBiYRtlW3x
Post A Comment:
0 comments: