फरीदाबाद: कांग्रेसी नेता विकास चौधरी के हत्यारे जल्द दबोचे जा सकते हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वाइरल हो रही है जिसमे कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेता विकास चौधरी के मर्डर केस में गुरुग्राम के कुख्यात कौशल गैंग का नाम सामने आया है। संदीप गाडोली के बाद उस गैंग को कौशल ऑपरेट कर रहा है।
वो एक सुपारी किलर गैंग है। यानी कि विकास को किसी ने मारने की सुपारी दी, तब ये कत्ल हुआ है। सुपारी देने वाले का नाम भी चौकाने वाला हो सकता है। इस पोस्ट सच है या अफवाह, फरीदाबाद पुलिस का जल्द कोई बयान सामने आ सकता है। वाइरल हुई पोस्ट में पुलिस के सूत्रों का हवाला दिया गया है।
मृतक विकास के भाई ने बताया कि विकास का अंतिम संस्कार दोपहर तीन बजे सेक्टर 8 में होगा। इसके पहले प्रदर्शनकारियों ने सीएम को काले झंडे दिखाने का प्रयास किया लेकिन भारी पुलिसबल ने उन्हें रोक लिया।
Post A Comment:
0 comments: